ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का समापन हो गया है. रविवार (13 नवंबर) को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज दूसरी बार खिताब जीता. इसी के साथ पाकिस्तान का भी दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
मगर अब पाकिस्तानी दिग्गज और फैन्स को उम्मीद है कि अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खिताब जीतेंगे. यानी साफ है कि तमाम अफवाहों के बीच पाकिस्तान टीम का भारत दौरे पर आना तय है. यह उम्मीद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी जगाई है.
अख्तर ने शेयर किया वीडियो मैसेज
रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम फाइनल में हारा है, इससे निराशा है. दुखी भी हैं, लेकिन कोई बात नहीं अगले साल भारत में वर्ल्ड कप खिताब जीतेंगे. इस तरह अख्तर ने उम्मीद जताई है कि अगले साल पाकिस्तान टीम भारत आएगी और वर्ल्ड कप खेलेगी.
शोएब अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान वर्ल्ड कप हार गई है. लेकिन पाकिस्तान टीम आपने शानदार काम किया है. पूरे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया. लक भी थी, लेकिन आप अच्छा खेलकर फाइनल में पहुंचे. कोई बात नहीं.'
'इंशाअल्लाह इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे'
पूर्व पेसर अख्तर ने कहा, 'शाहीन शाह का चोटिल होना टर्निंग पॉइंट रहा, लेकिन कोई नहीं. यहां से सिर नहीं गिराने हैं. होता है ऐसा. जैसा कि बेन स्टोक्स ने 5 छक्के खाकर 2016 में पूरा वर्ल्ड कप हरा दिया था. आज 2022 में उसने जीत दिलाई. तकलीफ बहुत हो रही है. निराश हूं, लेकिन कोई बात नहीं. इंशाअल्लाह इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे.'
Dil dukha hai lekin, toota toh nahi hai. pic.twitter.com/E9fFbpECZe
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 13, 2022
कैसे शुरू हुआ दौरे का विरोध करने का सिलसिला
दरअसल, यह सारा विवाद शुरू कुछ ऐसे हुआ है कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होना है. इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. फिर क्या था, इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भड़क गया.
उसने भी दो टूक कह दिया कि वर्ल्ड कप के लिए वह भी भारत दौरे पर नहीं आएगी. हालांकि पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट खेलने आना ही पड़ेगा, वरना उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.