scorecardresearch
 

बुरे फंसे शोएब अख्तर, 'मोटिवेशनल' ट्वीट पर युवी-भज्जी ने ट्रोल कर दिया

फिटनेस हासिल करने के लिए जूझ रहे युवराज ने पाकिस्तानी सीमर शोएब अख्तर को उनके 'मोटिवेशनल ट्वीट' पर ट्रोल कर दिया है.

Advertisement
X
युवराज-शोएब अख्तर
युवराज-शोएब अख्तर

Advertisement

गेंदबाजों के लिए 'यमराज' साबित होने वाले युवराज सिंह इन दिनों भले ही टीम इंडिया में न हों, लेकिन मैदान से बाहर अब भी वे तेज गेंदबाजों के लिए 'खतरा' हैं. फिटनेस हासिल करने के लिए जूझ रहे युवराज ने पाकिस्तानी सीमर शोएब अख्तर को उनके 'मोटिवेशनल ट्वीट' पर ट्रोल कर दिया है. इतना ही नहीं, हरभजन सिंह ने भी शोएब पर अपनी फिरकी डाल दी और मजेदार प्रतिक्रिया जताई .

दरअसल, शोएब अख्तर ने ट्वीटर पर अपनी तस्वीर शेयर की है. ग्लव्स पहने हाथ में उन्होंने वेल्डिंग हेलमेट उठा रखा है. उन्होंने ट्वीट किया है- 'कड़ी मेहनत से ही आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.' कई हैशटैग भी लगाए हैं-  #Shoaibakhtar #quoteoftheday #hardwork #dreams #nevergiveup #Rawalpindiexpress. साथ ही तस्वीर पर लिखा है- ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन. शोएब ने Dwayne की गलत स्पेलिंग (Dwavne) की है. युवराज ने हालांकि उनकी इस गलती को तो नजरअंदाज किया, लेकिन इस तरह रिएक्ट किया- 'सब कुछ ठीक है, लेकिन आप वेल्डिंग करने कहां जा रहे हो.'

Advertisement

हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर के पोस्ट पर इस तरह चुटकी ली- मुझे तो लग रहा है कि X-ray करने चले हो...

Advertisement
Advertisement