Shoaib Akhtar Pak vs AFG: टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रचते हुए अफगानिस्तान ने धमाल कर दिया है. उसने पहली बार पाकिस्तान को टी20 में करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया. शुक्रवार (24 मार्च) को शारजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया.
इस जीत से अफगानी फैन्स ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पठाई भाई जीते हैं. इससे वो बेहद खुश हैं. अख्तर ने कहा कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को शानदार फैंटा लगाया.
मोहम्मद नबी रहे मैच के हीरो
बता दें कि शारजाह में खेले गए मुकाबले में पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 92 रनों पर रोक दिया. इसमें मोहम्मद नबी समेत सभी गेंदबाजों ने बराबर योगदान दिया. इसके बाद अफगान टीम ने 13 गेंदें बाकी रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
बल्लेबाजी में भी नबी ने नाबाद 38 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. नजीबुल्लाह ने दो चौकों की मदद से 17 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह अफगानिस्तान की टीम ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को मात दी है. दोनो ंटीमों के बीच इस सीरीज का अगला मुकाबला 26 मार्च को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा.
This was the 𝓜𝓞𝓜𝓔𝓝𝓣! 👌
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2023
The President @MohammadNabi007 finished the job in some style to make history and win the game for Afghanistan. 🤩🔥#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/QPdMimCEdB
इस जीत पर खुश हुए अख्तर
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को ठीक ठाक फैंटा दिया है. अफगानिस्तान शानदार टीम है. उनकी गेंदबाजी काफी तगड़ी है. स्पिनर्स बेहतरीन हैं. नबी ने शानदार गेंदबाजी की है. स्पिनर्स इनके सारे ही मिस्ट्री हैं. जब भारत में वर्ल्ड कप होगा, तो अफगानिस्तान मजबूत टीम होगी. मुझे बेहद खुशी है कि हमारे पठान भाई जीते हैं. पख्तूनों ने शानदार क्रिकेट खेली है.'
अख्तर ने कहा, 'शादाब को दिल छोटा नहीं करना चाहिए. आप बहुत अच्छे कप्तान हो. मुझे बेहद खुशी है कि अफगानिस्तान पहली बार पाकिस्तान से जीती है. बेहतरीन क्रिकेट खेलकर जीती है. मुझे बहुत अच्छा लगता है जब अफगानिस्तानी बहुत अच्छा करते हैं. मैं उनके साथ हूं. मगर आपको अगला मैच जीतना नहीं है, ताकि मुकाबला बराबर का हो. शादाब कमबैक करें.'