scorecardresearch
 

शोएब अख्तर ने माना- लंबा नहीं चलेगा जसप्रीत बुमराह का करियर, बताई ये वजह

शोएब अख्तर ने कहा, जसप्रीत बुमराह बहुत मेहनती लड़का है और बहुत फोकस्ड है. वह जानता है कि वह कहां जाना चाहता है, लेकिन क्या उनकी पीठ उनका समर्थन करेगी.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अपनी गेंदबाजी एक्शन के कारण भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए सभी प्रारूपों में खेलने के लिए खुद को उपलब्ध रखना मुश्किल होगा. अख्तर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ उनके यूट्यूब शो आकाशवाणी में कहा, 'बुमराह के पास एक मुश्किल एक्शन है. वह सभी प्रारूपों में नहीं खेल सकते हैं.'

युजवेंद्र चहल ने की सगाई, पार्टनर के साथ फोटो शेयर कर किया ऐलान

शोएब अख्तर ने कहा, 'यह उनकी बहादुरी है कि उन्होंने टेस्ट मैचों में अपना कौशल दिखाया. वह बहुत मेहनती लड़का है और बहुत फोकस्ड है. वह जानते हैं कि वह कहां जाना चाहता है, लेकिन क्या उनकी पीठ उनका समर्थन करेगी. तब तक जब उनकी पीठ पर इतना भार होगा.'

मांजरेकर का खुलासा- धोनी ने मुझसे कहा था कब तक खेलते रहेंगे क्रिकेट

Advertisement

अख्तर ने आगे कहा, 'मैं उनके मैच देख रहा था इससे पहले कि वह टूट गया. मैं अपने दोस्तों से कह रहा था कि वह टूट जाएगा. उन्होंने (दोस्तों) मुझे बताया कि यह सिर्फ 4-5 कदम रन-अप था. मैंने उन्हें बताया कि यह कदमों का सवाल नहीं है, बल्कि डिलीवरी स्ट्राइड के दौरान लोडिंग के बारे में है, उनकी पीठ इतने अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी.'

अख्तर ने कहा, 'एक झपकी आ जाएगी और वह हो गई. मुझे लगता है कि एक दो टेस्ट मैचों के बाद वह टूट गया. उसे बहुत सावधान रहना होगा और उनके कप्तान को भी क्योंकि आपको ऐसी बहुत कम प्रतिभाएं मिलती हैं.'

Advertisement
Advertisement