भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों में ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ शोएब अख्तर और ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर के बीच मुकाबले का इंतजार हर क्रिकेट फैन को रहता था. कभी एक-दूसरे के तगड़े प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर सचिन के साथ अपनी एक एक्शन तस्वीर को अपलोड किया है. साथ ही शोएब ने सचिन के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए संदेश लिखा है.
शोएब ने पोस्ट में लिखा है, 'मैदान पर मेरे पसंदीदा प्रतिद्वंद्वियों में से एक @sachintendulkar. जल्दी ठीक हो जाओ दोस्त.'
कुछ दिन पहले सचिन के कोविड-19 पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई थी. इसके बाद विवियन रिचर्ड्स समेत क्रिकेट के कई दिग्गजों ने सचिन के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामना संदेश दिए.
शोएब ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद हमेशा सचिन का सम्मान करते रहे हैं और उन्होंने कभी एक-दूसरे के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया. शोएब ने ये भी कहा था कि खेल के दौरान कुछ बैट्समैन कभी मुझसे कुछ नहीं बोलते थे. सचिन भी ऐसा करके कभी अपना फोकस नहीं खोना चाहते थे.
‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के मुताबिक, ‘लोग अक्सर कहते थे कि सचिन और मेरे के बीच होड़ रहती थी. लेकिन हमने कभी एक-दूसरे को अपशब्द नहीं कहे. मैं महान बैट्समैन होने की वजह से उनका सम्मान करता था और उन्हें महान प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखता था.'
बता दें कि हाल में हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने वाले भारत के चार पूर्व खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है. शनिवार को सचिन ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. इसके बाद इरफान पठान, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ के पॉजिटिव होने की खबर सामने आई.