scorecardresearch
 

शोएब मलिक और उमर अकमल की दमदार बैटिंग से पाक ने यूएई को हराया

यूएई के कप्तान अमजद जावेद ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. खराब शुरूआत से उबरते हुए उन्होंने छह विकेट पर 129 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Advertisement
X
शोएब मलिक और उमर अकमल
शोएब मलिक और उमर अकमल

शोएब मलिक और उमर अकमल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 114 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए सोमवार को एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में संयुक्त अरब अमीरात को आठ गेंद रहते सात विकेट से शिकस्त दी.

Advertisement

यूएई ने खराब शुरुआत को छोड़ा पीछे
यूएई के कप्तान अमजद जावेद ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. खराब शुरूआत से उबरते हुए उन्होंने छह विकेट पर 129 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरूआत काफी खराब हुई.

जावेद ने की खतरनाक बॉलिंग
यूएई के गेंदबाज अमजद जावेद (चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट) ने दूसरे ही ओवर में कहर बरपाया, उन्होंने तीसरी गेंद पर शरजील खान (04) और पांचवीं गेंद पर खुर्रम मंजूर (शून्य) को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने पहले ही ओवर में चार रन देकर दो विकेट झटके.

ढह गया पाक का शीर्ष क्रम
अपने दूसरे ओवर में उन्होंने मोहम्मद हफीज (11) को भी आउट कर दिया. चौथे ओवर तक 17 रन पर तीन विकेट खो चुकी टीम को उमर अकमल (नाबाद 50) और शोएब मलिक (नाबाद 63) का सहारा मिला, जिन्होंने संयम से खेलते हुए चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाकर जीत सुनिश्चित की.

Advertisement

शोएब-अकमल की शानदार बल्लेबाजी
शोएब मलिक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 49 गेंदों का सामना किया. उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जड़े, जबकि उमर अकमल ने 46 गेंद में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement