scorecardresearch
 

रद्द होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट?

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद जिस एक बात पर सबसे अधिक चर्चा हो रही है वो है ब्रिसबेन में पहला टेस्ट खेला जाना चाहिए या नहीं.

Advertisement
X
फिलिप ह्यूज
फिलिप ह्यूज

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद जिस एक बात पर सबसे अधिक चर्चा हो रही है वो है ब्रिसबेन में पहला टेस्ट खेला जाना चाहिए या नहीं. शेफील्ड शील्ड के जिस मैच में ह्यूज को चोट लगी उसमें वर्तमान टेस्ट टीम के प्लेयर ब्रैड हैडिन, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, नथान लियोन भी खेल रहे थे. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रत्येक सदस्य 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज का साथी था.

Advertisement

कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि खिलाड़ी इस मनोदशा में नहीं होंगे कि वो इतनी जल्दी कोई मैच खेल सकें तो वहीं कुछ का कहना है कि यह टेस्ट खेला जाना चाहिए.

पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन जूलियन और डेमियन मार्टिन ने सवाल उठाया है कि क्यों न ब्रिसबेन टेस्ट रद्द कर दिया जाए. जबकि 156 टेस्ट खेल चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा कि टेस्ट रद्द नहीं किया जाना चाहिए.

वहीं पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने माना कि गाबा टेस्ट पर फोकस कर पाना कठिन होगा लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि किसी बल्लेबाज के निधन के बावजूद ह्यूज खुद भी यही चाहते कि टेस्ट खेला जाए. उन्होंने कहा यह ह्यूज के प्रति श्रद्धांजलि होगी.

उधर भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि मैच रद्द करने या नहीं करने के बारे में फैसला दोनों बोर्ड को लेना है. गौरतलब है कि ब्रिसबेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 4 दिसंबर से खेला जाना है.

Advertisement

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की जो टीम पहले टेस्ट के लिए घोषित की गई है उसमें ह्यूज शामिल नहीं थे. बावजूद इसके क्रिकेट के दिग्गजों में एक आम राय यह है कि अधिकतर खिलाड़ी ह्यूज के साथ खेल चुके हैं और ऐसे में उनकी मनोदशा क्या होगी यह समझना कठिन नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement