Shreyas Iyer, Rishabh Pant: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच शुक्रवार को वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन ये गलत साबित हुआ. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीनों विकेट सिर्फ 20 रनों के भीतर गंवा दिए, ऐसे में भारत फिर संकट में दिखा. लेकिन जब सीनियर्स का हाल बेहाल हुआ, तब टीम की ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर की अगुवाई में युवा ब्रिगेड ने पारी को संभाला और भारत 265 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.
सीनियर्स का हाल बेहाल
लंबे वक्त के बाद रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली की तिकड़ी एक साथ खेल रही थी. तीनों को मौजूदा वक्त के वनडे क्रिकेट का बेस्ट कहा जाता है. शिखर धवन की कोरोना से उबरने के बाद वापसी हो रही थी, लेकिन ये वापसी शानदार नहीं रही.
टीम इंडिया के टॉप-3 पूरी तरह फेल नज़र आए. कप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले क्लीन बोल्ड हुए, फिर बिना खाता खोले विराट कोहली भी चलते बने. वहीं, शिखर धवन को पहले अपना खाता खोलने में संघर्ष करना पड़ा और बाद में सिर्फ 10 रन के निजी स्कोर पर उनकी पवेलियन में वापसी हुई.
इस सीरीज में टीम के सीनियर्स
• रोहित शर्मा: 13, 5, 60 रन
• विराट कोहली: 0, 18, 8 रन
• शिखर धवन: *, *, 10 रन
ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर ने बचाई टीम की लाज
जब भारतीय टीम संकट में आई, तब टीम के भविष्य ने हाथ खड़ा किया और इस संकट से उबारा. कोरोना वायरस को मात देकर टीम में लौटे श्रेयस अय्यर ने आते ही अपने रंग दिखाए और ऋषभ पंत के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. दोनों ने पहले धीमी शुरुआत की और उसके बाद स्पीड को बढ़ाना शुरू कर दिया.
तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने 80 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी जड़े. जबकि ऋषभ पंत ने 56 रन बनाए, इसमें एक छक्का-6 चौके शामिल रहे. दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 124 बॉल में 110 रनों की साझेदारी हुई.
खास बात ये भी है कि दोनों ही खिलाड़ी भविष्य में लीडरशिप रोल में आने की रेस में हैं. दोनों ने ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, ऐसे में दोनों अभी युवा भी हैं. रोहित शर्मा के बाद जब दूसरा ट्रांजिशन पीरियड आएगा तब इन दोनों पर नज़र जरूर जाएगी. हाल ही में जब टेस्ट कप्तानी को लेकर मंथन चल रहा था, तब दोनों का नाम सुर्खियों में था.