scorecardresearch
 

Ind vs Eng: दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे में लगी चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
Shreyas Iyer out of ODI series
Shreyas Iyer out of ODI series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका
  • श्रेयस अय्यर सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर
  • पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे में लगी चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्हें यह चोट पहले वनडे मैच के दौरान लगी थी. श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी फील्डिंग के दौरान खिसक गई थी. 

Advertisement

श्रेयस के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी फील्डिंग के दौरान 8वें ओवर में खिसक गई. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है और वह इस मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे. ये घटना तब हुई, जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट पर श्रेयस ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई. वह दर्द से कराहते दिखे. 

टीम के फीजियो नितिन पटेल उनकी मदद के लिए मैदान पर पहुंचे और बाद में उन्हें बाहर ले जाया गया. श्रेयस अय्यर की जगह शुभमन गिल मैदान में फील्डिंग करने उतरे थे. श्रेयस के आईपीएल-14 के पहले हाफ में भी खेलने पर संदेह है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि श्रेयस के आईपीएल के पहले हाफ में खेलने की संभावना कम है. बता दें कि श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स पिछले आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. श्रेयस की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ या सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन को सौंपी जा सकती है.

Advertisement

26 मार्च को खेला जाएगा दूसरा वनडे

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. ये मुकाबला भी पुणे में होगा. तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. उसने इंग्लैंड को पहले मैच में 66 रनों से शिकस्त दी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 317 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 251 रनों रनों पर ऑल आउट हो गई. 98 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement