India vs West Indies 3rd ODI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने भाव बढ़ा लिए हैं. अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 80 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है.
बड़ी बात यह है कि सीरीज से ठीक चार दिन पहले ही श्रेयस अय्यर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद आइसोलेशन के कारण सीरीज के पहले दो वनडे नहीं खेल सके. आखिरी और तीसरे वनडे में अय्यर ने धमाकेदार वापसी की और ताबड़तोड़ 80 रन जड़ दिए.
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके अय्यर
इस पारी के बाद अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की नजरें अय्यर को खरीदने पर टिकी होंगी. यह 80 रनों की पारी अय्यर के भाव जरूर बढ़ा देगी. पिछले सीजन में अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखे थे. वह इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. अय्यर के चोट के बाद दिल्ली टीम ने ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया था. ऐसे में अय्यर ने दिल्ली टीम से नाता तोड़ लिया. अब मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अय्यर पर बड़ा दांव लगा सकती हैं.
Shreyas Iyer departs after a brilliant knock of 80 👏
— ICC (@ICC) February 11, 2022
Hayden Walsh Jr. celebrates his second scalp!
🇮🇳 are 187/6.#INDvWI | 📝 https://t.co/Nj6NpGXqvt pic.twitter.com/YgslonACn5
अय्यर की पारी मुश्किल समय में आई
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ. टीम इंडिया ने 42 रनों पर शुरुआती 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन पवेलियन लौट गए थे. ऐसे मुश्किल समय में श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. पंत ने 54 बॉल पर 56 रन बनाए. जबकि अय्यर ने 111 बॉल पर 80 रन जड़ दिए.