scorecardresearch
 

Shreyas Iyer, Asia Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर होंगे श्रेयस अय्यर? जानिए कितनी गंभीर है चोट

एशिया कप 2023 में खेल रही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम ने सुपर-4 राउंड में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला. बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर चोटिल हैं. इस पर कई दिग्गजों ने अपनी नाराजगी जताई है...

Advertisement
X
भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर. (Getty)
भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर. (Getty)

Shreyas Iyer, Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2023 में खेल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर-4 में जगह बनाई है. जहां उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ है. मगर इस मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही भारतीय फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई.

Advertisement

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच से ठीक पहले बताया कि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हैं. ऐसे में उन्हें आराम दिया गया है. अय्यर की जगह केएल राहुल को प्लेइंग-11 में चुना गया था, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो मैच से पहले अय्यर को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है. उन्हें पीठ में जकड़न है. बीसीसीआई ने कहा था, 'मैच से पहले वार्म-अप के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ में जकड़न हो गई.' मगर सूत्रों की मानें तो अय्यर की चोट गंभीर नहीं है. वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच (15 सितंबर) तक फिट हो सकते हैं.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

श्रेयस की चोट पर मांजरेकर ने भी जताई चिंता

Advertisement

इसके बाद फैन्स और कई दिग्गजों को चिंता सताने लगी थी. इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी इस पर बयान दिया था. उन्होंने टॉस के बाद कहा था, 'अगर ऐसा (श्रेयस चोटिल) है तो मैं सिर्फ श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर आश्चर्यचकित हूं. वह लंबे समय से बाहर रहे हैं. कहा गया था कि वो अब फिट हैं.'

मांजरेकर ने कहा था, 'पाकिस्तान के खिलाफ (पहले मैच में) 14 रन बनाए, तब वो अच्छे दिख रहे थे. मगर अब उनकी पीठ में ऐंठन हो गई है. अगर कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए ऐसे मसले हैं तो उन्हें खिलाड़ियों पर ध्यान देना शुरू करना होगा. हम उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने पहला मैच और दूसरा मैच खेला. यह दुर्भाग्यपूर्ण है मुझे खुशी है कि ईशान किशन खेल रहे हैं.'

एशिया कप 2023 में अब तक दो मैच खेले

बता दें कि श्रेयस अय्यर काफी समय से पीठ की चोट से जूझ रहे थे. हाल ही में उन्होंने सर्जरी भी कराई थी. उन्होंने चोट के कारण करीब 6 महीने बाद टीम में वापसी की है. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए अय्यर को टीम में जगह मिली है.

Advertisement

श्रेयस ने एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी खेला था, जिसमें 14 रन बनाए थे. इसके अलावा मैच में अय्यर को फील्डिंग भी नहीं करनी पड़ी थी, क्योंकि बारिश के कारण मैच नहीं हो सका था. मगर नेपाल के खिलाफ अय्यर ने 50 ओवर फील्डिंग की थी. हालांकि इसमें बैटिंग का मौका नहीं मिला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement