scorecardresearch
 

IPL 2022, Shreyas Iyer: नए कप्तान की तलाश में जुटी KKR, इस प्लेयर का सामने आया नाम!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर टीमों ने अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुई है. दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को नए सीजन के लिए कप्तान की तलाश है.

Advertisement
X
Shreyas Iyer (getty)
Shreyas Iyer (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता फ्रेंचाइजी को है नए कप्तान की खोज 
  • इयोन मॉर्गन को फ्रेंचाइजी कर चुकी है रिलीज 

IPL 2022, Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर टीमों ने अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुई है. दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को नए सीजन के लिए कप्तान की तलाश है. कोलकाता ने इयोन मॉर्गन को रिटेन नहीं किया था, जिन्होंने पिछले सीजन टीम की कप्तानी की थी.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तानी विकल्प के रूप में श्रेयस अय्यर को देख रही है, जिन्हें यह फ्रेंचाइजी आगामी ऑक्शन में अपने पक्ष में करना चाहेगी. अय्यर के पास पहले भी आईपीएल में नेतृत्व करने का अनुभव है. ऐसे में केकेआर की टीम नेतृत्व की भूमिका के लिए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को खरीदने में रुचि दिखा रही है.

श्रेयस अय्यर को 2022 आईपीएल मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने रिलीज कर दिया था. ऋषभ पंत को एक बार फिर 15वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान नियुक्त किया गया. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2020 के सीजन में दिल्ली की ओर से शानदार कप्तानी का नजारा पेश किया था.

अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची थी. इस दौरान अय्यर आईपीएल 2020 में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. उन्होंने 17 मैचों में 34.60 की औसत से 519 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बल्ले के साथ भी बेहतर खेल दिखाया है.

Advertisement

27 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अबतक 87 आईपीएल मैचों में भाग लिया है और 31.67 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 2375 रन बनाए हैं. आईपीएल के 2021 सीजन में इस बल्लेबाज ने 8 मुकाबलों में 35 की एवरेज से 175 रन बनाए. अय्यर ने अपने आईपीएल करियर में अबतक 16 अर्धशतक जड़े हैं. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने अबतक 2 टेस्ट, 22 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है.




 

Advertisement
Advertisement