scorecardresearch
 

रणजी ट्रॉफी: श्रेयस अय्यर ने सचिन के 21 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों वनडे अभ्यास मैचों में उनका बल्ला नहीं चल पाया था. तब उन्होंने 24 ओर 17 रन बनाए थे.

Advertisement
X
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

Advertisement

मौजूदा रणजी सीजन में श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 22 साल के इस मुंबइया बल्लेबाज ने तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे ग्रुप-सी मैच में शानदार शतक जमाया है. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों वनडे अभ्यास मैचों में उनका बल्ला नहीं चल पाया था. तब उन्होंने 24 ओर 17 रन बनाए थे.

कोहली के बदले श्रेयस? साथी कहते हैं 'यंग वीरू' जानिए क्या हैं खूबियां

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मैदान पर अय्यर ने मुंबई की दूसरी पारी के दौरान 124 गेंदों में 138 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें उनके 9 छक्के शामिल रहे. वे दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में रन आउट हो गए, वरना बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे.  रणजी इतिहास में मुंबई की ओर से किसी पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में श्रेयस ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.

Advertisement

क्रिकेट का 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस', जो टेनिस गर्ल का दीवाना रहा!

सचिन ने 1996 में भी रणजी मुकाबले के दौरान एक पारी में 9 छक्के लगाए थे. मुंबई की ओर से रणजी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड रवि शास्त्री के नाम है. शास्त्री ने 1985 में बड़ौदा के खिलाफ 123 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी के दौरान 13 छक्के लगाए थे. उसी पारी के दौरान उन्होंने तिलक राज की गेंद पर एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे.

Advertisement
Advertisement