Shreyas Iyer India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम को अब उसी के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलना है. मगर इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में चोटिल हुए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.
श्रेयस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं की थी. अहमदाबाद टेस्ट में लगातार दो दिन फील्डिंग करने के बाद श्रेयस की पीठ के निचले हिस्से में सूजन की शिकायत हुई थी. उन्होंने इस दौरान एक ओवर गेंदबाज़ी भी की थी.
'मुझे नहीं लगता है कि श्रेयस ठीक हैं'
फिलहाल श्रेयस अय्यर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, श्रेयस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट के बाद श्रेयस अय्यर की चोट के लेकर कहा था, 'मुझे नहीं लगता है कि श्रेयस ठीक हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.'
बीसीसीआई ने सोमवार (13 मार्च) को एक बयान जारी करते हुए कहा, 'श्रेयस की चोट को लेकर स्पेशलिस्ट की राय ली जाएगी.' यदि श्रेयस वनडे सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह रजत पाटीदार या राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया जा सकता है.
IPL में कोलकाता टीम की टेंशन बढ़ी
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज भी 31 मार्च से होने वाला है. आईपीएल में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टीम के कप्तान हैं. ऐसे में इस टीम के लिए भी यह टेंशन वाली बात है. यदि श्रेयस की चोट गंभीर हुई, तो उन्हें आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर होना पड़ सकता है.
मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर की यह चोट इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि यह बार-बार उभर रही है. इससे पहले दिसंबर 2022 के बांग्लादेश दौरे पर भी श्रेयस को इसी समस्या से गुजरना पड़ा था. तब चोट के कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था.