पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद उन्हें ‘मौन नायक (Silent hero)’ करार दिया. पिछले 8 वनडे में उन्होंने चौथे नंबर पर 53 के एवरेज से रन बनाए हैं.
श्रेयस अय्यर को तथाकथित तकनीकी कमी को लेकर बनी धारणाओं से लड़ना पड़ा. उन्हें टाइपकास्ट किया गया. उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया. अय्यर इन सबके बावजूद अडिग रहे और आगे बढ़े.
शॉर्ट गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी को लेकर पूछे जाने पर श्रेयस ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा ,‘शायद ऐसी धारणा बनाई गई थी या मुझे टाइपकास्ट किया गया. लेकिन मुझे हमेशा से अपनी ताकत, क्षमता पता थी और खुद पर भरोसा था.’
109M LONG SIX! 😳
A massive hit from Dubai, probably landed in Abu Dhabi! What a shot, #Shreyas! 🔥#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Star watching FREE on JioHotstar pic.twitter.com/rxs6cQ2hjt— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
उन्होंने कहा ,‘खेल बदलता रहता है लिहाजा खिलाड़ी को लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करना होता है. मुझे खुशी है कि मैं सकारात्मक सोच के साथ खेल सका और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा रखा.’
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी कमर में चोट लगी और फिर उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा, चूंकि उस समय वह अपनी तत्कालीन आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अभ्यास कर रहे थे जबकि उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलना था. श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल जीता और फिर उन्होंने भारतीय वनडे टीम में वापसी की.
इस आईपीएल सीजन से पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करने जा रहे श्रेयस ने कहा, ‘मैंने ज्यादा सोचा नहीं और ईमानदारी से काम करता रहा. मुझे भरोसा था कि मेरी ईमानदारी और प्रदर्शन फिर मुझे मौका दिलाएगा.’
The first walk! 🔥🦁#ShreyasIyer #PunjabKings #IPL2025 pic.twitter.com/SaI6vP4ybN
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 17, 2025
उन्होंने कहा, ‘इस दौर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मैंने अपने कौशल पर और मेहनत की. मैं नतीजे से खुश हूं क्योंकि इसके पीछे काफी मेहनत की गई है. कोच प्रवीण आम्रे सर से लेकर ट्रेनर सागर तक सभी ने मेहनत की. इन दोनों ने मुझे वह ताकत पैदा करने में मदद की जो अब मेरी बल्लेबाजी में दिखती है.’
श्रेयस ने यह भी कहा कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में सहज महसूस करते हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिए 5 मैचों में सर्वाधिक 243 रन बनाए. उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि मैं चौथे नंबर पर सबसे सहज हूं. विश्व कप 2023 हो या चैम्पियंस ट्रॉफी, मैने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया है.’