Shreyas Iyer Performance, ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अजेय रहकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है. टीम इंडिया ने इस दौरान बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटाई है. इस बेहद शानदार सफर में विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने दमदार प्रदर्शन से लाइमलाइट लूटी है.
मगर इन सबके बीच भारतीय टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो विरोधी टीमों के लिए साइलेंट किलर साबित हो रहा है. जब 1-2 विकेट जल्दी गिरते हैं तो भारतीय फैन्स निराशा के कारण तिलमिला जाते हैं. मगर तभी मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज आता है और कहता है- मैं हूं ना...
विरोधी टीमों के लिए साइलेंट किलर साबित हो रहा ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं. भारतीय प्लेइंग-11 में उनका नंबर-4 है. वो टीम की रीढ़ बन गए हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी विरोधी टीमों को धोकर रख दिया था.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला
अब ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी मोर्चा संभाल लिया है. हालांकि टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ वो 15 ही रन बना पाए थे. मगर इसके बाद उन्होंने अपना गियर बदला और उसके बाद लगातार 2 फिफ्टी जड़ते हुए पाकिस्तान, फिर न्यूजीलैंड को धो डाला.
भारतीय टीम ने 4 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पटखनी दी. इस मुकाबले में भी भारतीय टीम ने 43 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल (8) और रोहित शर्मा (28) जल्दी पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद एक बार फिर अय्यर ने मोर्चा संभाला.
अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. हालांकि श्रेयस लंबी पारी नहीं खेल सके और 45 रन बनाकर आउट हुए. मगर वो अपना काम कर चुके थे. उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया था. हालांकि कोहली की मैच विनिंग पारी के शोर में वो दब से गए. मुकाबले के बाद उनकी बहुत कम ही बात हुई.
3 विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड से छीना मैच
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने 100 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. तब श्रेयस ने कोहली के साथ मिलकर 128 गेंदों पर 114 रनों की साझेदारी की थी. इस मैच में अय्यर ने 56 रन जड़े थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तो टीम इंडिया का बेहद बुरा हाल हो गया था.
भारतीय टीम ने 30 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. गिल, रोहित और कोहली तीनों पवेलियन लौट गए थे. मगर यहां भी अय्यर ने कहा 'मैं हूं ना.' उन्होंने आकर मोर्चा संभाला और अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 136 गेंदों पर 98 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. इसके बाद केएल राहुल के साथ मिलकर 44 रन जोड़े और टीम का स्कोर 249 तक पहुंचाया. यह मैच भारतीय टीम ने 44 रनों से जीता था. मैच में अय्यर ने बेहद कीमती 79 रन बनाए थे. हालांकि 5 विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले वर्ल्ड कप में भी मचाया था धमाल
अय्यर ने रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने पिछली 7 वनडे पारियों में 53.71 के बेहद दमदार औसत से 376 रन ठोके हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी के 4 मुकाबलों में उनके बल्ले से 48.75 के औसत से 195 रन निकले हैं. इस दौरान 2 फिफ्टी जमाई हैं. उनका बेस्ट स्कोर 79 रन रहा है.
इस साइलेंट किलर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी धमाल मचाया था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 11 वनडे की 11 पारियों में 530 रन जड़े थे. इस दौरान उनका औसत बेहद शानदार 66.25 का रहा था. इस वर्ल्ड कप में अय्यर ने 2 शतक और 3 फिफ्टी जमाई थीं. बेस्ट स्कोर नाबाद 128 रन रहा था.
वनडे में दूर की नंबर-4 की समस्या
वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए एक वक्त नंबर-4 पोजीशन बड़ी समस्या बन गई थी. 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में तो ये समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी. तब शुरुआती मैचों में विजय शंकर को नंबर-4 पर खेलने पर मौका मिला, लेकिन बाद के मुकाबलों में ऋषभ पंत इस पोजीशन पर खेले. लेकिन उस वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस ने नंबर-4 की समस्या को पूरी तरह सुलझा दिया है.
वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम ने वनडे में नंबर-4 पोजीशन के लिए कुल 13 खिलाड़ियों को आजमाया. मगर सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर के बल्ले से ही निकले. श्रेयस नंबर-4 पर बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. श्रेयस उस वर्ल्ड कप के बाद से चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 43 वनडे मैचों में 52.14 की औसत से 1764 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 12 अर्धशतक निकले.
2019 वर्ल्ड कप के बाद से नंबर-4 पर भारतीय बल्लेबाज:
खिलाड़ी | मैच | रन | औसत |
श्रेयस अय्यर | 43 | 1773 | 52.14 |
केएल राहुल | 10 | 506 | 72.28 |
ऋषभ पंत | 12 | 366 | 33.27 |
ईशान किशन | 7 | 139 | 23.16 |
मनीष पांडे | 3 | 74 | 24.66 |
संजू सैमसन | 1 | 51 | 51.00 |
सूर्यकुमार यादव | 6 | 30 | 6.00 |
विराट कोहली | 2 | 16 | 16.00 |
वॉशिंगटन सुंदर | 2 | 16 | 8.00 |
हार्दिक पंड्या | 1 | 5 | 5.00 |
अक्षर पटेल | 1 | 1 | 1.00 |
तिलक वर्मा | 1 | 1 | ---- |
शिवम दुबे | 1 | 0 | 0.00 |