scorecardresearch
 

India vs Bangladesh Test: बत्ती जली-स्टम्प हिला... फिर भी बच गए श्रेयस अय्यर, हर कोई रह गया हैरान

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 278 रन बना दिए. श्रेयस अय्यर 169 बॉल पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. अय्यर स्टम्प आउट हुए थे, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरने से उन्हें जीवनदान मिल गया. इसका वीडिया भी वायरल, जानिए क्या है आईसीसी नियम...

Advertisement
X
श्रेयस अय्यर के साथ हुआ गजब
श्रेयस अय्यर के साथ हुआ गजब

India vs Bangladesh Test: टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला टेस्ट 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले दिन चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का कमाल देखने को मिला है. पुजारा शतक से, तो पंत फिफ्टी से चूक गए हैं.

Advertisement

जबकि श्रेयस अय्यर अब भी 82 रन बनाकर नाबाद हैं. अय्यर अब अपने शतक के करीब हैं. वह दूसरे दिन सेंचुरी लगा सकते हैं. मगर इस शतक के लिए अय्यर को अपने नसीब को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि एक समय बॉल उनके स्टम्प पर लगकर निकल गई थी. स्टम्प हिल गए थे और बेल्स की बत्ती भी जल गई थी. इसके बावजूद अय्यर आउट होने से बच गए थे.

इस तरह श्रेयस अय्यर को मिला जीवनदान

दरअसल, यह वाकया भारतीय पारी के 84वें ओवर में हुआ. तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के इस ओवर की चौथी बॉल काफी नीची रही थी. इस पर श्रेयस अय्यर का बल्ला बॉल को डिफेंस करने से चूक गए और बॉल ऑफ स्टम्प को छूते हुए निकल गई. इस स्टम्प हिला और गिल्लियां भी निकलकर बाहर आ गई थीं. बेल्स की लाइट भी जल गई थी. मगर गिल्लियां स्टम्प से नीचे नहीं गिरीं.

Advertisement

यही वजह भी रही की श्रेयस अय्यर को आउट करार नहीं दिया गया. इस बात से बांग्लादेश खिलाड़ी भी काफी हैरान रहे. जबकि श्रेयस के साथ तब क्रीज पर मौजूद चेतेश्वर पुजारा काफी खुश नजर आए. इस वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

अय्यर को मिला किस्मत का साथ भरपूर

अय्यर को इस पारी में किस्मत का भी भरपूर साथ मिला है. उनके दो कैच भी छूटे हैं. जब ये भारतीय बल्लेबाज 67 रन पर खेल रहा था, तब मेहदी हसन मिराज की बॉल पर इबादत हुसैन ने ही आसान सा कैच छोड़ दिया था. इससे पहले शाकिब अल हसन ने भी श्रेयस का आसान सा कैच ड्राप किया था. यह वाकया 48वें ओवर में हुआ था.

क्या कहता है ICC का क्रिकेटिंग नियम?

आईसीसी के नियम 29.1 के मुताबिक, यदि बॉल स्टम्प पर लगती है, तो कम से कम एक गिल्ली को नीचे जरूर गिरना चाहिए. या फिर किसी एक स्टम्प को निकलकर गिरना चाहिए. तभी प्लेयर को आउट करार दिया जा सकता है.

दूसरे दिन श्रेयस के पास शतक लगाने का मौका

बता दें कि जिस वक्त श्रेयस अय्यर को यह जीवनदान मिला, तब वह 158 बॉल पर 77 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 259 रन बना दिए थे. मगर मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 278 रन बना दिए. श्रेयस अय्यर 169 बॉल पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. अब उनके पास दूसरे दिन शतक जड़ने का मौका है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement