scorecardresearch
 

IND Vs WI: चोटिल रवींद्र जडेजा नहीं खेल पाए पहला वनडे, कौन बना टीम इंडिया का उप-कप्तान?

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा चोट की वजह से नहीं खेल पाए. टीम इंडिया ने उनकी जगह श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया है. शिखर धवन इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement
X
India Vs West Indies (Photo: Getty)
India Vs West Indies (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच पहला वनडे मैच
  • श्रेयस अय्यर बने टीम इंडिया के उप-कप्तान

शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. पहला वनडे शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, क्योंकि इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए रवींद्र जडेजा चोट की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए. 

बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 से बाहर हुए, तो बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस मैच के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया. ऐसे में शिखर टीम के कप्तान हैं और पहले वनडे में श्रेयस अय्यर उनके डिप्टी हैं. 

श्रेयस अय्यर लगातार टीम इंडिया में अंदर-बाहर होते रहे हैं, क्योंकि वह तीसरे नंबर पर खेलते हैं और अगर विराट कोहली कोई मैच खेल रहे होते हैं तब उनके लिए जगह बनाना मुश्किल होता है. इस सीरीज़ में क्योंकि सीनियर प्लेयर्स नहीं हैं, ऐसे में श्रेयस अय्यर के पास मौका है कि वह खुद को साबित कर सकें.

श्रेयस अय्यर ने अभी तक 27 वनडे मैच खेले हैं, इनमें 41.17 की औसत से 947 रन उनके नाम हैं. श्रेयस अय्यर ने एक शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं. 

पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement