scorecardresearch
 

Shubham Dubey, IPL Auction 2024: 20 लाख के इस खिलाड़ी ने सबको चौंकाया... 5.80 करोड़ में बिका, जानिए क्या है खासियत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुई. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिके. मगर इसी बीच भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार प्लेयर शुभम दुबे ने भी सभी को चौंकाया है.

Advertisement
X
भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार प्लेयर शुभम दुबे.
भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार प्लेयर शुभम दुबे.

Shubham Dubey, IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुई. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस और स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने IPL इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

Advertisement

कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. स्टार्क को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. मगर इसी बीच भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार प्लेयर शुभम दुबे ने भी सभी को चौंकाया है.

शुभम के लिए राजस्थान-दिल्ली आपस में भिड़ीं

20 लाख बेस प्राइस वाले इस प्लेयर के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 5.80 रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया है. शुभम के लिए दो टीमें आपस में भिड़ी थीं. राजस्थान का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से था. दोनों ने आखिर तक हार नहीं मानी और शुभम का प्राइस 5.80 करोड़ तक पहुंच गया.

मगर आखिर में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने बाजी मार ली और शुभम को अपनी टीम में शामिल किया. मगर इसी बीच फैन्स को शुभम दुबे की काबिलियत के बारे में भी बता दें, जिसके कारण उन्हें इतनी रकम मिली है.

Advertisement

बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं शुभम

घरेलू क्रिकेट में बतौर फिनिशर अपनी छाप छोड़ चुके बल्लेबाज शुभम दुबे विदर्भ के लिए खेलते हैं. आईपीएल नीलामी से पहले भी सभी फैन्स को 29 साल के बाएं हाथ के निचले क्रम के बल्लेबाज शुभम से काफी उम्मीदें थीं. उन पर सभी टीमों की नजरें थीं.

शुभम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बतौर फिनिशर IPL स्काउट्स को काफी प्रभावित किया था. बतौर इम्पैक्ट प्लेयर शुभमन ने बंगाल के खिलाफ एक मैच में 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 गेंदों पर नाबाद 58 रन जड़े थे. इस पारी में शुभम ने 3 चौके और 6 छक्के जमाए थे. उन्होंने इस साल 7 टी20 पारियों में 187 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement