scorecardresearch
 

Ishan-Shubman: दोहरा शतक जमा चुके बल्लेबाजों की जगह पर संकट, दिग्गज भी उठाने लगे सवाल

शुभमन गिल और ईशान किशन की टी-20 फॉर्म पर सवाल खड़े होने लगे हैं. दोनों ही पिछले कुछ टी-20 मैच में परफॉर्मे नहीं कर पाए हैं, ऐसे में अब उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम में लाने की मांग हो रही है.

Advertisement
X
ईशान किशन और शुभमन गिल (फाइल फोटो)
ईशान किशन और शुभमन गिल (फाइल फोटो)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज़ अब बराबरी पर पहुंच गई है. लखनऊ टी-20 मैच को भारत ने 7 विकेट से जीतकर बराबरी कर ली. लेकिन इस जीत के बाद भी टीम को लेकर कुछ चिंताएं हैं, जिसपर अब दिग्गजों ने भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. 

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके शुभमन गिल और ईशान किशन की टी-20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी बेहतर नहीं हो रही है. दोनों ही टीम इंडिया के लिए अब टी-20 फॉर्मेट में ओपनिंग कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ मैच से दोनों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. 

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी शुभमन गिल के टी-20 परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए हैं. आकाश ने कहा कि आप ज्यादा आलोचना नहीं करते लेकिन उनके नंबर अब उनका साथ नहीं दे रहे हैं और ये एक बड़ी दिक्कत है.

दोनों की फॉर्म चल रही है खराब

अगर शुभमन गिल के टी-20 रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 5 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम सिर्फ 76 रन हैं. इसमें शुभमन गिल ने 7, 5, 46, 7, 11 रनों की पारियां खेली हैं. वहीं अगर ईशान किशन के रिकॉर्ड्स को देखें तो वह भी पिछली चार पारियों में फेल रहे हैं, उन्होंने इस दौरान 2, 1, 4 और 19 रन बनाए हैं.

बड़ी परेशानी यह है कि इन दोनों के खेलने की वजह से अन्य प्लेयर्स को मौका नहीं मिल रहा है. पृथ्वी शॉ जो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं, वह भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पा रहे हैं. माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट तीसरे टी-20 मैच के लिए टीम में बदलाव कर सकता है, तब पृथ्वी शॉ के लिए मौका बनने की उम्मीद है.

Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज

पहला टी-20: न्यूजीलैंड 21 रनों से जीता
दूसरा टी-20: भारत 7 विकेट से जीता
तीसरा टी-20: 1 फरवरी, अहमदाबाद 

 

Advertisement
Advertisement