Shubman Gill India vs New Zealand: भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और डबल सेंचुरी के क्लब में शामिल हो गए हैं. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बदौलत टीम इंडिया ने मैच को 12 रनों से जीत लिया.
मगर यहां देखने वाली बात है कि गिल की इस धांसू पारी के पीछे उन्हें मिले दो जीवनदान हैं. यह जीवनदान उन्हें एक ही बॉल पर मिले थे, जो न्यूजीलैंड के कप्तान और विकेटकीपर टॉम लाथम ने दिए थे. यदि गिल को यह जीवनदान नहीं मिलते, तो उनकी पारी 45 रनों पर ही सिमट जाती.
लाथम ने इस तरह दिए गिल को जीवनदान
दरअसल, गिल को यह जीवनदान पारी के दौरान 19वें ओवर में मिले. यह ओवर ऑफ स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल कर रहे थे. उनके ओवर की पहली बॉल पर गिल ने आगे बढ़कर शॉट खेला था. इस दौरान गिल बॉल की लाइन में नहीं आ सके. बॉल स्पिन भी नहीं हुई थी. सीधी जाती हुई बॉल पर गिल के बल्ले का किनारा लगा था.
यह मुश्किल कैच नहीं था, लेकिन विकेटकीपर लाथम इसे पकड़ नहीं सके. यह कैच छूटना गिल के लिए पहला जीवनदान था. इसके ठीक बाद इसी बॉल पर विकेटकीपर लाथम के पास गिल को स्टम्प आउट करने का मौका भी था, क्योंकि गिल क्रीज से बाहर पहुंच चुके थे. मगर लाथम की बदकिस्मती कहें या गिल की खुशकिस्मती. विकेटकीपर ने स्टम्प आउट करने का मौका भी गंवा दिया.
— Prabhat Sharma (@PrabS619) January 18, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ही बॉल पर गिल को किस तरह दो जीवनदान मिले. इस बॉल से पहले गिल अपनी पारी में 48 बॉल पर 45 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके साथ नॉन स्ट्राइक पर ईशान किशन मौजूद थे. गिल ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 149 बॉल पर 208 रनों की पारी खेली. इस दौरान 19 चौके और 9 छक्के जमाए.