Shubman Gill, IND vs WI Series: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. तीसरा वनडे बुधवार रात को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 119 रनों से बड़ी जीत मिली.
इस धमाकेदार जीत के हीरो शुभमन गिल रहे. मगर उनके साथ एक बुरी बात भी हुई. वह ये है कि शुभमन ने मैच में नाबाद 98 रनों की पारी खेली, लेकिन बारिश के कारण वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. मैच के बाद गिल ने अपनी इस पारी को लेकर बात की और कहा कि बारिश मेरे कंट्रोल में नहीं है.
गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया
गिल ने मैच के बाद कहा, बारिश मेरे कंट्रोल में नहीं है, वरना मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं शतक जड़ देता. मैं 100 रन तक नहीं पहुंच सका, इससे थोड़ी निराशा जरूर हुई है. हालांकि अपनी मैच विनिंग पारी से मैं खुश हूं. पहले दो मैचों में जिस तरह से मैं आउट हुआ था, उससे मुझे ज्यादा निराशा थी.'
शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने तीसरे वनडे में 98 रन बनाने के साथ पूरी सीरीज में कुल 208 रन बनाए. शुभमन ने आगे कहा, 'बारिश रुकने के बाद मैं सिर्फ एक ओवर खेलने की उम्मीद कर रहा था, क्योंकि तीनों ही मैचों में विकेट (पिच) शानदार था. 30 ओवर के बाद बॉल थोड़ी ग्रिपिंग भी कर रही थी.'
भारतीय टीम ने 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए
बता दें कि मैच में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद भारतीय टीम ने 36 ओवरों में तीन विकेट पर 225 रन बना लिए थे, तभी दूसरी बार बारिश आ गई और पारी को वहीं समाप्त करना पड़ा. इस दौरान शुभमन गिल ने 98 बॉल पर दो छक्कों और 7 चौकों की मदद से 98 रन बनाकर नाबाद थे. यदि बारिश खलल नहीं डालती तो गिल शायद अपने वनडे करियर का पहला शतक बना लेते. वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श जूनियर ने दो और अकील हुसैन ने एक विकेट लिया.
जवाब में वेस्टइंडीज 26 ओवरों में ही 137 रनों पर ढेर हुई
डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवर्स में 257 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन उसके बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते चले गए. नतीजतन पूरी टीम 26 ओवरों में ही 137 रनों पर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ही कुछ देर टिक पाए. किंग और पूरन ने 42-42 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा शाई होप (22) और हेडन वॉल्श जूनियर ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने दो-,दो सफलताएं प्राप्त कीं.