scorecardresearch
 

Shubman Gill India vs Sri Lanka: स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने दूसरा मौका भी गंवाया, अब तीसरे टी20 मैच से छुट्टी होना तय!

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए टी20 मैच में 16 रनों से हार मिली. इसी के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. इस सीरीज से शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया, लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए...

Advertisement
X
भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल. (Getty)
भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल. (Getty)

Shubman Gill India vs Sri Lanka T20 Match: भारतीय टीम के लिए डेब्यू करना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. जिन्हें मौका मिलता है, वह इसको भुनाने के लिए शानदार प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करते हैं. मगर कई खिलाड़ी इसमें सफल नहीं हो पाते और धीरे-धीरे टीम से साइड लाइन हो जाते हैं. ऐसी ही रडार पर अब स्टार ओपनर शुभमन गिल पहुंच गए हैं.

Advertisement

टेस्ट और वनडे में खुद को शानदार प्लेयर साबित कर चुके शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में ही डेब्यू का मौका मिला. मगर गिल इस मौके को भुना नहीं सके. इसके बाद सीरीज में कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी20 मैच में भी गिल को मौका दिया.

शुरुआती दोनों मैच में 12 रन ही बना सके गिल

मगर इस बार भी कप्तान को निराशा ही हाथ लगी. शुभमन गिल के सामने अब भारत की टी20 टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि इस निर्णायक मैच में गिल को मौका मिलता है, या फिर उन्हें बाहर कर ऋतुराज गायकवाड़ को खिलाया जाता है.

Advertisement

बता दें कि शुभमन गिल ने अपने शुरुआती दोनों टी20 मैचों में कुल 12 रन ही बनाए हैं. उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में 5 गेंदें खेलकर सिर्फ 7 रन बनाए थे. इस मैच में महीश तीक्ष्णा ने गिल को LBW आउट किया था. जबकि दूसरे मैच में शुभमन गिल ने 3 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाए. इस बार उन्हें कसुन रजिथा ने कैच आउट कराया.

शुभमन गिल का क्रिकेट करियर

13 टेस्ट मैच -  736 रन -   32 का एवरेज  - 1 शतक
15 वनडे मैच -  687 रन -   57.25 का एवरेज - 1 शतक
2 टी20 इंटरनेशनल मैच -  12 रन -  6 का एवरेज 

भारतीय टीम इस तरह हारी दूसरा मैच

दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट पर 206 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. कप्तान दासुन शनाका ने 22 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली. जबकि कुसल मेंडिस ने 31 बॉल पर 52 रन बनाए. 207 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. अक्षर पटेल ने 31 बॉल पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 209.67 का रहा.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव 36 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके जमाए. सूर्या का स्ट्राइक रेट 141.67 का रहा. उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की थी.

 

Advertisement
Advertisement