scorecardresearch
 

India vs New Zealand, Kanpur Test: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया को एक और झटका, बैटिंग करने नहीं आए शुभमन गिल

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे. अब भारत की कुल बढ़त 332 रनों की हो चुकी है और उसके दस विकेट शेष हैं.

Advertisement
X
Shubman Gill Injury (@BCCI)
Shubman Gill Injury (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे चेतेश्वर पुजारा
  • गिल को फील्डिंग करते हुए लग गई थी चोट

India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे. अब भारत की कुल बढ़त 332 रनों की हो चुकी है और उसके दस विकेट शेष हैं.

Advertisement

भारत की दूसरी पारी में खास बात यह रही कि मयंक के साथ चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करने उतरे. इसके पीछे की वजह शुभमन गिल का चोटिल होना रहा. गिल को न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान चोट लग गई थी. अब बीसीसीआई ने गिल को लेकर अपडेट भी शेयर किया है.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'शुभमन गिल को पहली पारी में क्षेत्ररक्षण के दौरान दाएं कोहनी में चोट लग गई थी. वह पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं. इसलिए एहतियातन वह मैदान में नहीं उतरे हैं.'

न्यूजीलैंड की पारी के 19वें ओवर में जयंत यादव की गेंद पर टॉम ब्लंडेल ने स्क्वार लेग की ओर शॉट खेला, जहां पर खड़े शुभमन गिल के कोहनी में बॉल जा लगी. जिसके बाद टीम फीजियो गिल का उपचार करने मैदान पर उतरे, लेकिन दर्द कम नहीं होने के चलते वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद गिल की जगह सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड की पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए.

Advertisement

मुंबई टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले भी भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा था. टेस्ट टीम के तीन अभिन्न अंग रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा फिट नहीं होने के चलते मुकाबले से बाहर हो गए थे. वैसे अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को लेकर यह अटकलें लगाई गई थी कि उन्हें चोट के बहाने सम्मानजनक ढंग से प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया गया.

 

Advertisement
Advertisement