scorecardresearch
 

Shubman Gill Latest Health Update: डेंगू से उबरे शुभमन गिल कब उतरेंगे वर्ल्ड कप के मैदान में? एक्सपर्ट डॉक्टरों ने दिया जवाब

Shubman Gill Latest Health Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज डेंगू से ग्रस्त हो गए थे, इस कारण वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे. आखिर शुभमन गिल डेंगू के बाद पूरी तरह से फिट होने के बाद कब तक मैदान में लौट सकते हैं? इस बारे में हमने विशेषज्ञ डॉक्टरों से बात की.

Advertisement
X
भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल (Getty)
भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल (Getty)

Shubman Gill Latest Health Update: भारत के वर्ल्ड कप अभियान को शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा जब स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से ग्रस्त होकर अस्पताल पहुंच गए. गिल ठीक होकर अस्पताल से तो घर आ चुके हैं लेकिन फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि आखिर वो कब तक पूरी तरह फिट होंगे और टीम में लौटेंगे.

Advertisement

इस बारे में अभी तक BCCI की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. डेंगू से ग्रस्त होने के बाद पूरी तरह फिट होने में शुभमन गिल को कितना समय लगेगा ये जानने के लिए हमने राजधानी दिल्ली के उन डॉक्टरों से बात की जो डेंगू के कई केस देख चुके हैं. 

गंगाराम अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अतुल गोगिया ने कहा कि डेंगू का सही होना कई बार व्यक्ति  की इम्युनिटी पर निर्भर करता है. अमूमन इसे ठीक होने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है. जिन लोगों को बैठकर ऑफिस का काम निपटाना हो वो एक सप्ताह बाद भी दफ्तर जाने लायक ठीक हो सकते हैं.

गिल को ठीक होने में लगेंगे 10-15 दिन

अगर बात शुभमन गिल के संदर्भ में की जाए तो उन्हें ठीक होने में 10-15 दिन लगेंगे. चूंकि, उनका काम भागने-दौड़ने का है, वर्ल्ड कप का प्रेशर झेलना, लंबे समय तक फील्ड में खड़े होना ऐसा काम है जिसके लिए शरीर को फिटनेस का ऊंचा स्तर हासिल करना होगा. इसमें समय लगेगा.

Advertisement

डॉ गोगिया ने कहा कि वैसे तो डेंगू माइल्ड या मॉडरेट (हल्का डेंगू) हो तो 10 दिन में ठीक हो जाता है. अगर यह सीवियर (खतरनाक) हो तो कई बार इसकी अवधि लम्बी भी हो सकती है. जब डेंगू होता है तो व्यक्ति को बुखार, कमजोरी, उल्टी, पेट में ऐंठन जैसे लक्षण होते हैं. 

5 से 8 दिन तक गिरता है प्लेटलेट्स काउंट 

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल (दिल्ली) में मेडिसिन विभाग में सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुरनजीत चटर्जी से भी हमने शुभमन गिल के डेंगू के संदर्भ में बात की. उन्होंने कहा कि शुरुआती 4-5 दिन बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द रहता है. इस दौरान प्लेटलेट्स काउंट भी कम होता जाता है. प्लेटलेट्स काउंट कम होने का क्रम आठवें दिन तक चल सकता है. इस दौरान यह देखा जाता है कि मरीज में डेंगू का वायरल लोड (कितनी ताकत से डेंगू ने प्रभाव डाला) कितना है? उसकी इम्युनिटी कैसी है?  10 दिन तक तो यह बीमारी चलती ही है. कई बार डेंगू होने से व्यक्ति को थकान ज्यादा हो जाती है. 

ऐसे में शुभमन गिल के बारे में बात की जाए तो उन्हें फुली फिट होने में 10-15 दिन लगेंगे ही. जिस इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें खेलना है, वहां खेलने के लिए इतना समय तो लगेगा ही. कई बार डेंगू होने से लिवर एंजाइम बढ़ जाने से शरीर को रेस्ट चाहिए होता है. ऐसे में अगर वे जल्दी खेलने उतरे तो उनको नुकसान भी हो सकता है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

Advertisement

Rohit Sharma and Shubman Gill bat

डॉ सुरनजीत चटर्जी ने कहा कि डेंगू होने के बाद यह भी देखा जाता है कि व्यक्ति पर डेंगू ने कितना प्रभाव डाला है. किसी कारणवश अगर शुभमन गिल जल्दी खेलने उतरते हैं तो थकान का असर भी दिख सकता है क्योंकि क्रिकेट मैच में करीब 100 ओवर्स तक उन्हें एक्टिव रहना होगा. हालांकि, इसमें हॉकी और फुटबॉल जैसी उतनी भागदौड़ नहीं है, लेकिन फिर भी इसमें फील्डिंग, रनिंग के दौरान आपको चुस्त रहना होगा. 

वहीं एम्स द‍िल्ली में तैनात डॉक्टर अमर‍िंंदर स‍िंंह मलही ने कहा, जो खबरें हैं, उसके अनुसार वो अस्पताल से ड‍िस्चार्ज हो चुंके हैं. उन्होंने कहा कि अगर जोड़ों के दर्द में आराम म‍िल गया तो वो जल्दी ठीक हो सकते हैं. डेंगू होने के बाद उन्हें अपने खानपान पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा, साथ ही रेस्ट करना होगा. सप्लीमेंट के अलावा, व‍िटाम‍िन सी, व‍िटाम‍िन ए, व‍िटाम‍िन के वाली डाइट लेनी चाह‍िए. फलों में पपीता, क‍िवी और अनार का सेवन अच्छा रहता है. वहीं उन्होंने यह भी सुझाव द‍िया क‍ि शुभमन को ज्यादा ल‍िक्व‍िड डाइट लेना चाहिए.  

क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे शुभमन गिल? 

चूंकि शुभमन गिल के बारे में डेंगू होने की जानकारी 6 अक्टूबर को आई थी. वहीं डॉक्टरों ने उनके ठीक होने की समय सीमा 10 से 15 दिन बताई है. ऐसे में वो 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मैच को भी मिस कर सकते हैं. हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को पूरी तरह फिट होने के बाद वे खेलने उतर सकते हैं. 

Advertisement

BCCI ने बताया था शुभमन गिल का हेल्थ अपडेट

BCCI ने हाल में बताया था कि शुभमन गिल की हेल्थ डेंगू होने के बाद पहले से बेहतर है. लेकिन उनके खेलने पर कोई बयान नहीं दिया था. गिल अस्वस्थ होने के कारण वर्ल्ड कप कप के पहले दो मैच में नहीं खेल पाए. पिछले सप्ताह उनके प्लेटलेट्स 70000 तक गिर गए थे और उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. हालांकि 24 घंटे के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. 

अहमदाबाद पहुंचे शुभमन गिल 

इसी बीच शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं. मुंह पर मास्‍क लगाकर वो अहमदाबाद एयरपोर्ट से गेट नंबर छह से बाहर निकलते हुए द‍िखे. वो टीम इंडिया के शुरुआती 2 मैच भी नहीं खेल पाए थे. उन्‍होंने टीम के साथ यात्रा भी नहीं की थी. अब ग‍िल टीम के आने से पहले अहमदाबाद पहुंच गए हैं. जहां 14 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच धाकड़ मुकाबला खेला जाना है. 

शुभमन गिल क्यों है भारतीय टीम के लिए जरूरी

शुभमन गिल ने 35 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके बल्ले से 66.10 के एवरेज और 102.84 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1917 रन आए हैं. उनके नाम वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक हैं. ऐसे में वनडे में टीम इंडिया के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. वहीं गिल में 11 टी20 इंटरनेशनल में 30.40 के एवरेज से 304 रन बनाए हैं. वहीं 18 टेस्ट की 33 पारियों में गिल ने 32.20 के एवरेज से 966 रन बनाए हैं. 

Advertisement

वह इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन (IPL 2023) में 890 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. हाल में एशिया कप में भी 302 रन बनाने के साथ वो टॉप स्कोरर थे. पिछली कुछ पारियों में उनका स्कोर 104, 74, 27*, 121, 19, 58 और 67* रहा है. 

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Live TV

Advertisement
Advertisement