scorecardresearch
 

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का दावा- भविष्य में भारत के स्टार क्रिकेटर होंगे शुभमन गिल

शुभमन गिल ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 91 रन बनाकर भारतीय टीम की जीत की नींव रखी थी. गिल ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. गिल ने 3 टेस्ट मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे.

Advertisement
X
Shubman Gill
Shubman Gill
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माइकल हसी ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है
  • माइकल हसी ने गिल को भविष्य का बड़ा सितारा बताया है
  • हसी ब्रिसबेन में गिल की शानदार पारी से काफी प्रभावित हुए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. हसी ने गिल को भविष्य का बड़ा सितारा बताया है. हसी ब्रिसबेन टेस्ट में गिल की शानदार पारी से काफी प्रभावित हुए. शुभमन गिल ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 91 रन बनाकर भारतीय टीम की जीत की नींव रखी थी. गिल ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था. गिल ने 3 टेस्ट मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

हसी ने कहा, 'भारत की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मेरे हिसाब से गिल की पारी शानदार रही. वह भारत के लिए आने वाले समय में बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं. जिस तरह से उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया, वह मुझे काफी पसंद आया.'

हसी ने कहा, 'ऋषभ पंत ने भी एक अविश्वसनीय पारी खेली. एडिलेड टेस्ट के बाद भारत की संभावनाओं को मैं खत्म नहीं मान रहा था, लेकिन मुझे लगा था कि कोहली के घर लौटने के बाद भारत के लिए वापसी मुश्किल होगी. साथ ही, शमी भी चोट के कारण बाहर हो गए थे.'

हसी ने कहा, 'मुझे लगा था कि भारत को इन खिलाड़ियों की कमी खलेगी, लेकिन मेलबर्न में टॉस के वक्त अजिंक्य रहाणे की टिप्पणी से मैं स्तब्ध था. रहाणे का रवैया बेहद सकारात्मक था. उन्होंने नए खिलाड़ियों को मौका दिया. मुझे लगता है कि रहाणे ने खिलाड़ियों को सकारात्मक चींजों पर ध्यान केंद्रित रखने को कहा होगा.'

Advertisement

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. चार मैचों की सीरीज के दौरान भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. जिस कारण भारत की ओर से सीरीज में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. भारत पहले एडिलेड टेस्ट में अपने टेस्ट इतिहास के न्यूनतम स्कोर (36) पर आउट हो गया था. इसके बाद भारत अविश्वसनीय वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने में कामयाब रहा.

Advertisement
Advertisement