शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज से पहले दोहरा शतक ठोक दिया है. भारत-ए की तरफ से न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ रविवार को क्राइस्टचर्च में ड्रॉ समाप्त हुए पहले चार दिवसीय क्रिकेट मैच में गिल ने नाबाद 204 रन बनाए. इसके साथ ही शुभमन गिल ने टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने का मजबूत दावा पेश किया. टेस्ट टीम की घोषणा जल्द की जाएगी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन में शुरू होगा.
भारतीय टीम ने चौथे दिन सुबह दो विकेट पर 127 रनों से आगे खेलना शुरू किया और आखिर में अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 448 रन बनाए, गिल ने इस बीच विदेशी सरजमीं पर अपना दूसरा दोहरा शतक जमाया. पिछले साल उन्होंने वेस्टइंडीज में भी यह कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें... आउट होने पर 'भिड़े' शुभमन गिल तो अंपायर ने पलटा फैसला, मैच में हुआ बवाल
गिल के अलावा प्रियांक पांचाल (115) और टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हनुमा विहारी (नाबाद 100) ने भी शतक लगाए. गिल ने 279 गेंदों का सामना किया था. उन्होंने 22 चौके और चार छक्के लगाए. विहारी की 113 गेंदों की पारी में 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. उन्होंने और गिल ने चौथे विकेट के लिए 222 रन की अटूट साझेदारी की. पांचाल ने 164 गेंदें खेलीं तथा सात चौके और छह छक्के लगाए.
#ShubmanGill & New Zealand - the love story just keeps getting better! 💜🔥
2⃣0⃣4⃣*
2⃣2⃣ Fours
4⃣ Sixes
A run-a-ball 83 in the first innings followed by a magnificent doubled ton in second dig of the unofficial #NZAvINDA test! 🤩#KorboLorboJeetbo @RealShubmanGill pic.twitter.com/vWmY5xeXjf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 2, 2020
भारत ए का यह बल्लेबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन था. हेगले ओवल की पिच भी बल्लेबाजी के लिए आसान बन गई थी. विहारी की अगुवाई वाली टीम ने पहली पारी में 216 रन बनाए थे, जिसमें गिल ने सर्वाधिक 83 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 562 रन बनाकर अपनी पहली पारी समाप्त घोषित की थी.
मयंक अग्रवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे, लेकिन यह मैच उनके लिए अच्छा नहीं रहा. वह दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे. गिल ने शानदार शतक जमाकर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर दी. यह 20 साल का बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी टेस्ट टीम में शामिल था, लेकिन उसे खेलने का मौका नहीं मिला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि भारत के पास शीर्ष क्रम में मंझे हुए बल्लेबाज हैं.