कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आईपीएल के दौरान युवा शुभमन गिल को ‘नेतृत्व से जुड़ी कुछ जिम्मेदारी’ सौंपना चाहते हैं. पिछले सत्र में शुभमन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी जिससे फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना हुई थी.
KKR के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने खुले तौर पर पिछले सत्र में उनकी लगातार हार के लिए कुछ ‘खराब फैसलों’ को जिम्मेदार ठहराया था क्योंकि दो बार की चैम्पियन पहले पांच मैचों से चार में जीत के बावजूद प्ले ऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने केकेआर की वेबसाइट पर एक साक्षात्कार में कहा, ‘क्या प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बहुत ही अच्छा लड़का भी. वह इस साल भी हमारे नेतृत्व समूह का हिस्सा रहेगा, कम से कम थोड़ी क्षमता में ही.’
Blessings from the family, and he's on his way to join the team and get on that flight ✈️ to #IPL2020 💫@RealShubmanGill #ShubmanGill #KKR #KorboLorboJeetbo #KolkataKnightRiders #Cricket #IPL pic.twitter.com/8nySHIqWGS
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 19, 2020
मैक्कुलम ने कहा, ‘हालांकि वह युवा है, लेकिन मैं इस बात में भरोसा रखता हूं कि यह जरूरी नहीं कि अगर आप लंबे समय तक खेले हो तभी आप एक अच्छे नेतृत्वकर्ता हो सकते हो.’
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर के अलावा 20 साल के गिल ने कुछ जिम्मेदाराना पारियां खेलीं, लेकिन निचले क्रम में उसका बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद नहीं हो सका.
INTERVIEW: Head coach @Bazmccullum shares his expectations from #IPL2020, the new-look leadership group at #KKR, his memories of playing for the franchise ...and more!#ShubmanGill #BrendonMcCullum #KolkataKnightRiders #Cricket #IPLhttps://t.co/C1lz9ewAqz
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 19, 2020
मैक्कुलम ने कहा, ‘यह आपके नेतृत्व करने का व्यवहार दिखाने की बात होती है. ग्रुप में कप्तानी की जिम्मेदारी बांटना भी हमेशा अच्छा होता है. हमारे लिए शुभमन उन खिलाड़ियों में से एक है जिस पर हम पूरे सत्र के दौरान कुछ जिम्मेदारी सौंपना चाहेंगे.’
दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर से कप्तानी की जिम्मेदारी 2018 से ली थी और टीम ने आखिरी बार प्ले ऑफ में जगह बनाई थी. कार्तिक का भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में समर्थन करते हुए मैक्कुलम ने कहा, ‘आपको यह समझने के लिए डीके को विभिन्न हिस्सों में थोड़ा ब्रेक देना होगा. मुझे लगता है कि सबसे पहले विकेटकीपिंग में, वह भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं.’
IPL: पोंटिंग की दो टूक- अश्विन को इस बार ‘मांकड़िंग’ नहीं करने दूंगा
कार्तिक की बल्लेबाजी के बारे में न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने कहा, ‘वह अच्छा है और किसी भी भूमिका में सांमजस्य बिठा लेता है, वह शायद ‘स्टारडम’ रखने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं है और यही डीके का व्यक्तित्व है.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन वह केकेआर फ्रेंचाइजी के अंदर बड़ा स्टार है, वह दो वर्षों में काफी अहम रहा है और उसे कुछ सफलता भी मिली है.’