scorecardresearch
 

Siddharth Sharma Dies: भारतीय क्रिकेट में पसरा मातम, 28 साल के रणजी प्लेयर की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया. सिद्धार्थ शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के लिए छह प्रथम श्रेणी, छह लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेले. फर्स्ट क्लास मैचों में सिद्धार्थ ने 22.20 के एवरेज से 25 विकेट चटकाए. वहीं लिस्ट-ए में उनके नाम पर आठ विकेट दर्ज हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शर्मा (@Twitter)
सिद्धार्थ शर्मा (@Twitter)

भारतीय क्रिकेट से एक दुखद खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सिद्धार्थ शर्मा के निधन की पुष्टि की. 28 साल के सिद्धार्थ शर्मा 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली हिमाचल टीम के सदस्य थे.  

Advertisement

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ में सभी शोक में डूबे हुए हैं. सिद्धार्थ बृहस्पतिवार को हमें छोड़कर चले गए. वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थे. बड़ौदा के खिलाफ पिछले मैच में वह हमारी टीम में थे. मैच से पहले उन्हें उल्टियां आने लगी और पेशाब करने में तकलीफ हुई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत बिगड़ गई.'

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'हिमाचल प्रदेश की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य सिद्धार्थ शर्मा के निधन के समाचार से दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख से उबरने का सामर्थ्य प्रदान करे.'

सिद्धार्थ के परिवार में माता-पिता और भाई हैं. भाई कनाडा में रहते हैं, जहां से उनके स्वदेश लौटने के बाद सिद्धार्थ शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया. सिद्धार्थ शर्मा ने पिछले साल दिसंबर में ईडन गार्डन्स के मैदान पर बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में कुल सात विकेट लिए थे. सिद्धार्थ शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के लिए छह प्रथम श्रेणी, छह लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेले.

Advertisement

फर्स्ट क्लास मैचों में सिद्धार्थ ने 22.20 के एवरेज से 25 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 69 रन देकर पांच विकेट रहा. लिस्ट-ए मैचों में सिद्धार्थ ने 27.75 की औसत से आठ विकेट चटकाए. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 26 रन देकर दो विकेट रहा. टी20 में सिद्धार्थ कोई विकेट नहीं ले पाए.

 

Advertisement
Advertisement