scorecardresearch
 

Sikander Bakht Pakistan Team: 'अंग्रेज से डरते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी', विदेशी कोच पर सिकंदर बख्त का बड़ा खुलासा

पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर सिकंदर बख्त ने पाकिस्तान टीम के कोच पद को लेकर बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा भी किया. सिकंदर बख्त ने कहा कि पाकिस्तान टीम अंग्रेज से डरती है. देसी कोचों की कोई इज्जत ही नहीं होती है. पाकिस्तानी खिलाड़ी देसी कोचों की बात ही नहीं सुनते हैं, जबकि अंग्रेज से डरते हैं और उनकी हर बात मानते हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम. (Getty)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम. (Getty)

Sikander Bakht Pakistan Team: पाकिस्तान टीम के नए कोच की दावेदारी में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज मिकी आर्थर का नाम सबसे आगे है. उनकी कोचिंग को लेकर पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर सिकंदर बख्त ने बड़ा बयान दिया. बख्त ने सपोर्ट करते हुए कहा कि आर्थर को पाकिस्तान टीम का कोच बनना चाहिए. इससे कई सारी तब्दीली आ सकती हैं.

Advertisement

इसके साथ ही सिकंदर बख्त ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम अंग्रेज से डरती है. देसी कोचों की कोई इज्जत ही नहीं होती है. पाकिस्तानी खिलाड़ी देसी कोचों की बात ही नहीं सुनते हैं, जबकि अंग्रेज से डरते हैं और उनकी हर बात मानते हैं.

देसी कोच की नहीं सुनते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तानी चैनल जियो सुपर से बात करते हुए सिकंदर बख्त ने कहा, 'मैं 2000 से 2003 तक पाकिस्तान टीम का सहायक कोच था. मेरे ऊपर जो था, उसने एक वनडे मैच भी नहीं खेला था, लेकिन सभी प्लेयर उसी की बात सुनते थे. वह साउथ अफ्रीका से था. मुझे उसका नाम याद नहीं आ रहा है.'

सिकंदर बख्त ने कहा, मैंने एक बार एक प्लेयर को कुछ बताने की कोशिश की, तो उसने मुझसे कहा कि मैंने 40 टेस्ट खेले हैं. जबकि तुमने 26 टेस्ट खेले. मुझे हैंडल करने दो. वास्तव में उसने यह बात कही. क्या आपको लगता है कि इनमें से कोई बाबर आजम, शादाब खान या शाहीन शाह आफरीदी को कुछ बता सकता है.'

Advertisement

अंग्रेज ही पाकिस्तानी प्लेयर्स को संभाल सकता है

यहां से एंकर ने बीच में एक और सवाल दागते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो टीम मैनेज कर सके और सभी उसकी बात सुनें. इस पर सिकंदर बख्त ने कहा, 'विदेशी कोच की ही जरूरत है. उसी के साथ ये (पाकिस्तानी खिलाड़ी) लोग सही रहते हैं. वो अंग्रेज रहता है, तो ये लोग उससे डरते हैं. आप देखिए कि पाकिस्तान टीम को बतौर कोच जावेद मियांदाद, वकार यूनुस सकलैन मुश्ताक और मोहम्मद यूसुफ भी नहीं संभाल सके.'

 

Advertisement
Advertisement