विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. यहां सेंट कीट्स में टीम ने बीच वालीबॉल का लुत्फ उठाया. भारत से लंबी यात्रा के बाद यहां पहुंचे क्रिकेटरों ने इस तरह बीच वालीबॉल खेलकर खुद को रिलेक्स किया. सेंट कीट्स पहुंचने के बाद टीम के हेड कोच अनिल कुंबले का खोया किट भी उन्हें वापस मिल गया.
इस दौरान टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है जिसकी तस्वीरें और वीडियो बीसीसीआई लगातार पोस्ट कर रही है.
ऐसे ही एक वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ओपनर शिखर धवन को कैच लेते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में शिखर धवन अपने बाईं ओर डाइव मार कर शानदार कैच लपक रहे हैं तो कप्तान
विराट कोहली पहले एक सीधी कैच लपकते हैं और कोच उन्हें संभलने का मौका दिए बगैर उनकी बाईं ओर कैच उछाल देते हैं. इसके बाद विराट अपनी बाईं ओर उछलकर डाइव लगाते हुए कैच
को जिस अंदाज में पकड़ते हैं उसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
That is how you do it. Watch @SDhawan25 and @imVkohli take stunning catches. https://t.co/0DDQTIc18q
— BCCI (@BCCI) July 9, 2016
इससे पहले बीबीसीआई ने खिलाड़ियों का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वे बीच पर खेल के मजे ले रहे हैं और इस दौरान ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी कमेंटरी कर रहे हैं.
Watch @imVkohli & the boys enjoy the sun and sand while Stuart Binny put on the commentator's hathttps://t.co/8f9Ke9mA65
— BCCI (@BCCI) July 8, 2016
कुछ ही देर बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी एक वीडियो पोस्ट किया.
Morning drive down to the first practice session of the tour. pic.twitter.com/lXAANePFIF
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) July 8, 2016
इसके बाद बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से टीम के ओपनर मुरली विजय की कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वो व्यायाम करते दिख रहे हैं.
#TeamIndia opener @mvj888 sweating it out in the gym. Full video coming soon on https://t.co/CPALMGgLOj #WIvIND pic.twitter.com/7kBgg7RmQu
— BCCI (@BCCI) July 9, 2016
वेस्टइंडीज के अपने दौरे की शुरुआत टीम इंडिया वार्नर पार्क में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के साथ करेगी. दूसरा अभ्यास मैच तीन दिवसीय होगा जो इसी मैदान पर 14 जुलाई से खेला जाएगा.
चार टेस्ट मैचों की है सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 21 जुलाई से शुरू होगा. यह कुंबले का टीम का मुख्य कोच के रूप में पहला मैच होगा जबकि कोहली का टेस्ट
कप्तान के रूप में पहला कैरेबियाई दौरा है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटिगुआ में 21 से 25 जुलाई के बीच खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच
किंगस्टन, तीसरा टेस्ट 9 से 13 अगस्त के बीच ग्रास आइलेट और चौथा टेस्ट 18 से 22 अगस्त के बीच त्रिनिदाद में होगा.
टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट XI के खिलाफ 9-10 जुलाई और 14-16 जुलाई के बीच वार्नर पार्क में दो अभ्यास मैच भी खेलेगी.