Simon Doull on Pakistan: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे साइमन डूल अब कमेंटेटर की भूमिका में ही नजर आते हैं. वो लगातार किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने लाइव कमेंट्री के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट की आलोचना की थी. इसके बाद उनकी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल से बहस भी हो गई थी.
एक बार फिर साइमन डूल चर्चाओं में हैं. इस बार उन्होंने फिर से पाकिस्तान पर ही बड़ा कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में रहना किसी जेल में रहने जैसा ही है. एक बार वो पाकिस्तान में फंस गए, तो उन्हें कई दिनों कुछ भूखे रहना पड़ गया था.
'शुक्र है किसी तरह पाकिस्तान से निकल सका'
साइमन डूल ने बताया कि बाबर आजम के फैन्स उनका इंतजार कर रहे थे, इस कारण से वो जा भी नहीं पा रहे थे. फिर उन्होंने भगवान का शुक्र मनाते हुए कहा कि किसी तरह वो पाकिस्तान से निकल गए. कीवी दिग्गज ने बताया कि पाकिस्तान में उन्हें दिमागी तौर पर काफी टॉर्चर भी झेलना पड़ा था.
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से कहा, 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है. मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि बाबर आजम के फैन्स मेरा इंतजार कर रहे थे. मुझे पाकिस्तान में कई दिनों तक बगैर कुछ खाए रहना पड़ा था. मैं दिमागी तौर पर काफी परेशान हो गया था. मगर भगवान का शुक्र है कि मैं किसी तरह पाकिस्तान से निकल सका.
पाकिस्तान दौरे पर है न्यूजीलैंड की टीम
बता दें कि इस समय न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर ही है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की अहम सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (14 अप्रैल) को लाहौर में खेला जाएगा. सीरीज के शुरुआती तीन टी20 मैच लाहौर और बाकी दो मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे.
टी20 के बाद पाकिस्तान की जमीन पर ही न्यूजीलैंड को 5 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलना है. इस सीरीज के शुरुआती दो वनडे रावलपिंडी और बाकी तीन मैच कराची में होंगे. सीरीज का पहला पनडे मैच 27 अप्रैल को होगा. इन दोनों सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज का ये बड़ा बयान सामने आने से पाकिस्तानी फैन्स में मायूसी जरूर है.