Sitanshu Kotak Team India Batting Coach, Team India Coaching staff: रोहित ब्रिगेड की फिसड्डी बल्लेबाजी को धार देने के लिए टीम इंडिया में 52 साल के सितांशु कोटक की एंट्री हुई है. सितांशु की बात की जाए तो उनको भले ही कम लोग पहचानते हों, पर एक समय उनका घरेलू क्रिकेट में डंका बजता था. वहीं कोचिंग के लेवल पर उनका एक्सपीरियंस शानदार है. वह इंडिया ए के टीम के कई दौरों पर हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. आईपीएल 2017 में वो गुजरात लायंस टीम के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं.
52 साल के सितांशु कोटक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया और टीम की कप्तानी भी संभाली. उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 हजार से ज्यादा रन हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में भी उन्होंने 3 हजार प्लस रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साल 2012 में रेलवे के खिलाफ जब अपना तीसरा तिहरा शतक (331 रन) पूरा किया था तो कोटक ने उनका दूसरे छोर पर शानदार तरीके से साथ दिया था. तब जडेजा और सितांशु कोटक के बीच 170 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई थी. उस मैच में कोटक ने 68 रन जड़े थे. फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में उनके नाम 18 शतक भी रहे हैं.
सितांशु कोटक 20 से अधिक सालों के फर्स्ट क्लास करियर के बाद 2013 में रिटायर हुए. 2019 से वो नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में बल्लेबाजी कोच हैं. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने पूर्णकालिक कोचिंग में प्रवेश किया और सौराष्ट्र को कोचिंग देने के बाद, बेंगलुरु में NCA में बल्लेबाजी कोच बन गए.
पिछले चार वर्षों में उन्हें बीसीसीआई ने नियमित रूप से भारत ए टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया, जब भी भारत ए टीम बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर गई, तो कोटक ने ये जिम्मेदारी निभाई. वह आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के सहायक कोच भी थे. कोटक कई भारत ए दौरों पर हेड कोच कोच भी रहे हैं, उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण संग करीब रहकर काम किया है.
साल 2023 में आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया बिना हेड कोच राहुल द्रविड़ के दौरे पर गई थी, तब द्रविड़ विंडीज दौरे पर व्यस्त थे. ऐसे में सितांशु कोटक को राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में पहली बार भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली थी.
गंभीर की वजह से हुई कोटक की एंट्री, किसका कटेगा पत्ता?
वर्तमान में भारत के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्केल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोएशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) शामिल हैं. अब टीम में कोटक की भी एंट्री भी हुई है. वर्तमान में इंडिया ए के हेड कोच कोटक इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जुड़ेंगे, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे मैच शामिल हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान बल्लेबाजी कोच की मांग की थी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस अनुरोध पर सहमति जता दी थी. ऐसे में एक सवाल यह भी है कि सितांशु कोटक टीम के साथ जुड़ चुके हैं, तो टीम इंडिया से किस कोच का पत्ता कटेगा.
न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर 3-0 से करारी हार और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार के बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे, खासकर विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म से उभरने में विफल रहे हैं.
सितांशु कोटक क्रिकेट करियर
फर्स्ट क्लास मैच
130 मैच, 211 पारियां, 8061 रन, 168* सर्वाधिक स्कोर, 15 शतक, 55 अर्धशतक, 41.76 बल्लेबाजी एवरेज, 70 विकेट
लिस्ट ए मैच
89 मैच, 86 पारियां, 3083 रन, 122* सर्वाधिक स्कोर, 42.23 एवरेज, 3 शतक, 26 अर्धशतक, 54 विकेट
टी20 मैच
9 मैच, 9 पारियां, 133 रन, 27 सर्वाधिक, 16.62 एवरेज, 0 विकेट