बंगलुरु में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में जमकर रन बरसे और बाद में यजुवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया.
लेकिन मैच के दौरान सुरेश रैना के एक छक्के से 6 साल का एक बच्चा जख्मी हो गया था, गेंद बच्चे के बाईं थाई पर आकर लगी थी. उसके बाद उसे मेडिकल सेंटर ले जाया गया, हालांकि इलाज के बाद बच्चे ने मैदान पर आकर पूरा मैच देखा.
6-year-old boy who got hit by Suresh Raina's sixer got minor injury on thigh; treated & discharged #INDvENG pic.twitter.com/FwAs4mIfKS
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
इससे पहले आईपीएल में भी बंगलुरु के मैदान पर ही गेंद लगने के कारण एक बच्चा घायल हो चुका था. भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की है.