scorecardresearch
 

स्टीव स्मिथ को मिला ‘एलन बॉर्डर मेडल’, सीन एबट सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ सबसे कम उम्र के ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्हें ‘एलेन बॉर्डर मेडेल’ से सम्मानित किया गया है. युवा क्रिकेटर सीन एबट को साल का सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेटर का ब्रैडमैन अवार्ड दिया गया है.

Advertisement
X
सीन एबट और स्टीव स्मिथ
सीन एबट और स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, जिन्होंने माइकल क्लार्क की अनुपस्थिति में टेस्ट में और जॉर्ज बेली की अनुपस्थिति में वनडे में कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में शतक लगाने के रिकॉर्ड दर्ज किया, ने अब एक और रिकॉर्ड बना दिया है. स्मिथ सबसे कम उम्र के ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्हें ‘एलेन बॉर्डर मेडेल’ से सम्मानित किया गया है. ‘एलेन बॉर्डर मेडेल’ साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को दिया जाता है. युवा क्रिकेटर सीन एबट को साल का सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेटर का ब्रैडमैन अवार्ड दिया गया है. एबट का बाउंसर लगने से ही नवंबर 2014 में क्रिकेटर फिलिप ह्यूज बेहोश हो गये थे और दो दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को साल का टी20 क्रिकेटर चुना गया. सीन एबट को साल का युवा क्रिकेटर, जेसन बेहरनडोर्फ को साल का घरेलू खिलाड़ी और मेग लैनिंग को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर को दिया जाने वाला ‘बेलिंडा क्लार्क मेडल’ से सम्मानित किया गया.

स्मिथ ने पिछले एक साल में टेस्ट ही नहीं बल्कि वनडे में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने माइकल क्लार्क की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम की सफल अगुवाई की थी और इस दौरान खुद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके चार मैचों की सीरीज में चार शतकों की मदद से 769 रन बनाये थे. इससे वह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर की दौड़ में डेविड वार्नर को चार मतों से पीछे छोड़ने में सफल रहे. जहां तक एकदिवसीय मैचों की बात है तो स्मिथ ने इस सत्र के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 12वें खिलाड़ी के रूप में शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. स्मिथ ने हाल में वनडे में तीन शतक जमाये जो वनडे में उन्हें पुरस्कार दिलाने के आधार बने.

Advertisement

स्मिथ ने इस अवसर पर सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाये गये शतक को सर्वश्रेष्ठ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की जीत शानदार थी. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने सेंचुरियन में शतक जमाना वास्तव में बेजोड़ था.’

राष्ट्रीय टीम को दिये जाने वाले पुरस्कारों में स्मिथ केवल टी20 का पुरस्कार हासिल नहीं कर पाए. असल में उन्होंने मतदान की अवधि के दौरान कोई टी20 मैच नहीं खेला था. ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 में साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने की राह में एरोन फिंच को नौ मतों से पीछे छोड़ा.

Advertisement
Advertisement