scorecardresearch
 

ENG vs AUS: स्टीव स्मिथ दूसरे वनडे में खेलने के लिए तैयार, कनकशन टेस्ट में पास

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शनिवार को दूसरे ‘कनकशन’ टेस्ट में पास हो गए, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे मैच में खेलने के लिए उन्हें हरी झंडी मिल गई.

Advertisement
X
Star Australia batsman Steve Smith (Getty)
Star Australia batsman Steve Smith (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मिथ को अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी
  • जिससे वह पहला वनडे भी नहीं खेल सके थे
  • दूसरा वनडे रविवार को, ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शनिवार को दूसरे ‘कनकशन’ टेस्ट में पास हो गए, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे मैच में खेलने के लिए उन्हें हरी झंडी मिल गई.

Advertisement

31 साल के स्मिथ को अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी, जिससे वह पहला वनडे नहीं खेल सके. ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच 19 रनों से जीता. उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक थ्रो पर सिर में चोट लगी.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ दोनों कनकशन टेस्ट में पास हो गए हैं, जो शुक्रवार और शनिवार को कराए गए. उन्हें एहतियात के तौर पर पहले मैच से बाहर रखा गया था.

ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा फैसला था. सिर की चोटों के लिए गैरजरूरी जोखिम लेने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘इससे हमारी चयन समिति को कुछ सरदर्द होगा. जब भी स्टीव स्मिथ टीम में वापसी करते हैं, यह शानदार अहसास होता है.’

Advertisement

पिछले साल एशेज टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स पर भी उन्हें जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था और वह दूसरी पारी तथा अगले मैच में नहीं खेल पाए थे. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को शुक्रवार को ग्रोइन में दर्द था. वह मैदान पर फिसलने के बाद अपने 10 ओवर पूरे करने में सफल रहे थे, लेकिन रविवार को उनके खेलने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement