नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार के लिए तो याद किया ही जाएगा लेकिन एक और वजह से यह टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से तीन शानदार कैच लिए गए.
तीनों ही कैच एक से बढ़कर एक थे, किसी एक को बेस्ट कैच कहना बहुत मुश्किल है. टेस्ट के पहले दिन पांचवीं स्लिप में बेन स्टोक्स ने खूबसूरत कैच लपका था. स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर क्रिस वोग्स का कैच लपकने वाले स्टोक्स ने सबको हैरान कर दिया था.
इसके बाद मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फील्डर स्टीव स्मिथ ने स्लिप में शानदार कैच लपका. स्मिथ ने मिशेल जॉनसन की गेंद पर दूसरी स्लिप से बाईं तरफ डाइव लगाकर कैच लपका था. इसके बाद पूरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ पर चढ़ गए.
मैच का तीसरा शानदार कैच गया जोए रूट के खाते में. दूसरे दिन ही उन्होंने क्रिस रोजर्स का जबर्दस्त कैच लपका. स्टोक्स की गेंद पर रूट ने तीसरी स्लिप में डाइव लगाकर एक हाथ से यह कैच लपका था. अब आप भी देखिए तीनों कैच और खुद फैसला करिए कि कौन सा कैच बेस्ट है-
Smith v Stokes - Watch the two classic catches and vote for your favourite here: http://t.co/pqpPgUyQT2 #Ashes pic.twitter.com/TaRYlra6ov
— cricket.com.au (@CricketAus) August 7, 2015