ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर उनके साथ कंधा टकराने के कारण लगे दो टेस्ट मैच के प्रतिबंध को हटाने के फैसले की आलोचना की है.
स्मिथ ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन से पहले कहा कि शारीरिक संपर्क करने को लेकर ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी गई है और वह हैरान हैं कि अपील की सुनवाई के दौरान उनका पक्ष नहीं सुना गया.
रबाडा ने दूसरे टेस्ट मैच में स्मिथ का विकेट लेने के बाद उनसे कंधा टकराया था, जिसके बाद उन पर दो टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था. रबाडा ने इसके बाद अपील की जिसके बाद उन्हें गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की मंजूरी मिल गई.
Player of the Match Kagiso Rabada speaking after play and before news of his two-Test ban was confirmed #SAvAUS pic.twitter.com/bL3sf5wErI
— cricket.com.au (@CricketAus) March 12, 2018
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि टीम का इस फैसले पर कोई ‘ड्रामा’ करने का इरादा नहीं है, लेकिन कप्तान स्मिथ ने क्रिकेट.कॉम.एयू वेबसाइट से कहा, ‘मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि जैसा फुटेज में दिख रहा है उसने (रबाडा) उससे जोर से मुझ पर कंधा मारा था.’
स्मिथ ने हालांकि दावा किया कि वह इससे बहुत परेशान नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा, ‘उन्होंने निश्चित तौर पर फैसला किया कि जानबूझकर संपर्क क्या था और क्या नहीं और जाहिरा तौर पर यह था. आईसीसी ने मानक स्थापित किए हैं, क्या नहीं किए? मैदान पर साफ तौर पर संपर्क हुआ था.’
स्मिथ ने कहा, ‘मैं अपने गेंदबाजों से नहीं कहूंगा कि वे विकेट लेने के बाद उनके (बल्लेबाजों) पास जाएं. मैं नहीं मानता कि यह खेल का हिस्सा है. लेकिन मानदंड स्थापित कर दिए गए हैं.’