scorecardresearch
 

टेस्ट सीरीज में क्लार्क की जगह स्टीवन स्मिथ संभालेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का आधिकारिक रूप से उपकप्तान बनाया गया है.

Advertisement
X
Steven Smith
Steven Smith

ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का आधिकारिक रूप से उपकप्तान बनाया गया है.

Advertisement

हालांकि माइकल क्लार्क कप्तान बने रहेंगे और स्मिथ को आधिकारिक रूप से टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. यह जिम्मेदारी पहले ब्रैड हैडिन के पास थी, लेकिन कप्तान के रूप में लंबे समय के लिए विकल्प तलाशने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 37 बरस के हैडिन के बजाय 25 बरस के स्मिथ पर भरोसा जताया है.

25 बरस और 195 दिन के स्टीवन स्मिथ, किम ह्यूज के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा कप्तान होंगे. ह्यूज ने मार्च 1979 में 25 बरस 57 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभाली थी. वहीं विश्व स्तर पर सबसे युवा कप्तानों में उनका नंबर तीसरा होगा. इन दोनों खिलाड़ियों से पहले इयान क्रेग ने 1958 में 22 बरस की उम्र में कप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी.

भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्टीवन स्मिथ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मैच की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 162 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने नाबाद 52 रन की पारी खेली.

Advertisement
Advertisement