ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए इंग्लैंड को आखिरी ओवर तक खिंचे रोमांचक मैच में तीन विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की ओर से ईयान बेल ने शानदार 141 रनों की पारी खेली लेकिन कप्तान स्टीवन स्मिथ (नॉटआउट 102) की शतकीय पारी उनपर भारी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया.
बेल रहे इंग्लैंड की पारी के हीरो
बेल की शानदार सेंचुरी और जोए रूट (69) के तेज पचासे के दम पर इंग्लैंड ने बेलेरीव ओवल ग्राउंड पर शुक्रवार को जारी ट्राई सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 303 रन बनाए. बेल ने 125 गेंदों का सामना कर 15 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा रूट ने 70 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए. मोइन अली ने भी 41 रनों का योगदान दिया. अली और बेल ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़कर इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दी. अली ने 48 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए.
जोए बटलर ने 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 25 रन बनाकर अपनी टीम को 300 रनों के पार पहुंचने में मदद की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गुरविंदर संधू ने दो विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जेम्स फॉकनर और मोएसिस हेनरिक्स को एक-एक मिला. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में यह दूसरा मैच था और दोनों ही मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया भारत को भी हरा चुका है और फाइनल में पहुंच चुका है.
बेल पर भारी पड़ा स्मिथ का सैंकड़ा
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 49.5 ओवर में 304 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो वनडे में कप्तानी डेब्यू कर रहे स्टीवन स्मिथ रहे. जॉर्ज बेली को इस मैच के लिए बैन झेलना पड़ा, जिसके बाद स्मिथ ने टीम की कमान संभाली. मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एरोन फिंच और शॉन मार्श ने बढ़िया शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े. फिंच के आउट होते ही एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 76 रन से 3 विकेट पर 92 रन हो गया. इसके बाद स्मिथ ने पहले मैक्सवेल (37) के साथ 69, फॉकनर (35) के साथ 55 और ब्रैड हैडिन (42) के साथ 81 रनों की साझेदारी कर जीत की ओर कदम बढ़ाए. आखिरी के तीन ओवरों में इंग्लैंड ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की. लेकिन स्मिथ ने कोई उलटफेर नहीं होने दिया.
स्मिथ का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी डेब्यू में सेंचुरी जड़ने के बाद वनडे कप्तानी डेब्यू में भी सैंकड़ा जड़कर स्मिथ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. हाल में ही भारत के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में माइकल क्लार्क के चोटिल होने के बाद स्मिथ टेस्ट मैच की कप्तानी सौंपी गई थी. अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसने टेस्ट और वनडे दोनों के कप्तानी डेब्यू में सेंचुरी जड़ी हो. स्मिथ को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
भारत के पास अब भी फाइनल में पहुंचने मौका
ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है. इंग्लैंड को अगर अब फाइनल में पहुंचना है तो उसे भारत को फिर से हराना होगा. वहीं भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों ही मैच जीतने होंगे.