विल यंग की 130 रनों की शानदार पारी से न्यूजीलैंड XI ने बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया XI पर 7 विकेट से जीत हासिल की. ब्रिस्बेन में मेहमान टीम ने 16 गेंदें शेष रहते 278 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. जिससे उसने ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में पहली एक दिवसीय शिकस्त दी, हालांकि इसे पूर्ण अंतरराष्ट्रीय नहीं माना जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ की नाबाद 89 रनों की पारी भी बेकार चली गई.
नए खिलाड़ी यंग न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं, वह 132 गेंदों की पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़कर रन आउट हो गए. जॉर्ज वर्कर (56) और टॉम लाथम (नाबाद 69) ने भी रन जुटाए, जिससे केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट पर 277 रनों के जवाब में 3 विकेट पर 283 रन बनाकर जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने चोट के बाद वापसी की है और उन्होंने 5 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा लिया गया. तीन महीने पहले स्टार्क की मांसपेशियों में चोट लग गई थी.
इससे पहले पूर्व कप्तान स्मिथ की नाबाद 89 रनों की पारी आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें चार गगनचुंबी छक्के जड़े थे. गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के बाद यह उनका दूसरा ही मैच था. वह तब क्रीज पर उतरे जब शॉन मार्श 28 रनों पर थे.
उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छे फॉर्म में हैं, उन्होंने क्रमश: 56 और 52 रनों की पारियां खेलीं.
Not what David Warner was hoping for in his return to the opening position today, out for a duck against the Kiwis in Brisbane pic.twitter.com/zDJbYB2Gry
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 8, 2019
उधर, डेविड वॉर्नर (0) अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए और महज छह गेंदें खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया ने तीन अनधिकृत मैचों में से पहला मैच एक विकेट से जीता था.