भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी-20 मुकाबले के दौरान इंग्लैंड में धमाकेदार पारी खेली है. 22 साल की मंधाना ने महिला टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
मंधाना ने इंग्लैंड की वुमंस क्रिकेट सुपर लीग (Kia Super League- KSL) में 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में इतनी ही गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.
The fastest fifty in Kia Super League history!! Take a bow @mandhana_smriti!!#StormTroopers pic.twitter.com/KVjcEyOQIW
— Western Storm (@WesternStormKSL) July 29, 2018
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी
- पुरुष टी-20 में युवराज सिंह और क्रिस गेल 12 गेंदों में अर्धशतक जमा चुके हैं
- महिला टी-20 में सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया है
रविवार को टाउंटन के 'द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड' में वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से उतरीं मंधाना ने लॉफबोरो लाइटनिंग के खिलाफ 19 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने चार छक्के और पांच चौके लगाए.
इसके साथ ही उन्होंने KSL के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस लीग में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड 22 गेंदों का था, जिसे उन्हीं की टीम की साथी रेचल प्रीस्ट ने पिछले सीजन में बनाया था.
मंधाना की धमाकेदार पारी की बदौलत वेस्टर्न स्टॉर्म की टीम ने 6-6 ओवरों के मैच में 85/2 रन बनाए. जवाब में लॉफबोरो लाइटनिंग की टीम निर्धारित 6 ओवरों में 67/0 रन ही बना पाई. बारिश की वजह से यह टी-20 मुकाबला 6-6 ओवरों का कर दिया गया था.
Western Storm finish with 85/2 from 6 overs!#StormTroopers 🌪️ 🌪 pic.twitter.com/SxV5SArCPd
— Western Storm (@WesternStormKSL) July 29, 2018
मंधाना ने KSL में पिछले ही हफ्ते डेब्यू किया था. लीग में मंधाना की यह तीसरी पारी है. इससे पहले वह 48 और 37 रनों की पारी खेल चुकी हैं. महिला क्रिकेट लीग (KSL) का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) करता है. स्मृति मंधाना इस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर हैं. हरमनप्रीत कौर पिछले साल कंधे की चोट की वजह से इस सुपर लीग टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थीं. हरमनप्रीत को सरे स्टार्स फ्रेंचाइजी ने साइन किया था.