भारतीय महिला क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में है. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना का भी एक जबरा फैन श्रीलंका में देखने को मिला है. वह बड़ी मुश्किल से स्टेडियम तक पहुंचा और अपनी स्टार प्लेयर मंधाना को खेलते हुए देखा.
यह फैन एक पोस्टर लेकर पहुंचा था. जिसके जरिए उसने स्टेडियम तक पहुंचने में उसे क्या परेशानी हुई, उसका जिक्र किया है. इस फैन के पोस्टर पर लिखा- पेट्रोल नहीं है, फिर भी स्मृति मंधाना को देखने आए.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद भारतीय महिला टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. टी20 मैचों की सीरीज दाम्बुला और वनडे सीरीज पल्लेकेले में खेली जाएगी.
Smriti Mandhana fan at Dambulla. pic.twitter.com/UQN0VoR7yD
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 25, 2022
दोनों टीम के बीच टी20 मैचों की सीरीज जारी
दोनों टीम के बीच टी20 मैचों की सीरीज दूसरा मुकाबला शनिवार (25 जून) को खेला गया. यह फैन इसी मैच को देखने के लिए पहुंचा था. उसका फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सीरीज का पहला टी20 मैच भारतीय टीम ने 34 रन से जीता था.
आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में ईंधन नहीं
दरअसल, फैन ने पेट्रोल नहीं होने की बात इसलिए कही, क्योंकि श्रीलंका इन दिनों दिवालियापन से गुजर रहा है. उसकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि पूरे देश में पेट्रोल तक नहीं है. लगभग 2.2 करोड़ की आबादी वाला श्रीलंका पेट्रोल के अलावा खाने-पीने की चीजों को लेकर भी बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं.
प्राइवेट बस संचालकों ने कहा कि ईंधन की कमी के कारण वो सिर्फ 20 प्रतिशत सेवाएं ही दे पा रहे हैं. पेट्रोल पंप की लंबी लाइन में लगने से अब तक श्रीलंका में 10 लोगों की मौत भी हो गई है.