सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की महिला क्रिकेट सुपर लीग (Kia Super League- KSL) में शानदार बल्लेबाजी जारी है. 22 साल की मंधाना ने इंग्लैंड की टी-20 लीग में रविवार को 56 रनों की धमाकेदार पारी पारी खेली.
मौजूदा KSL में वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेल रहीं मंधाना ने यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ 36 गेंदों की अपनी पारी में 3 छक्के और 5 चौके लगाए.
इसके साथ ही मंधाना KSL के इतिहास में सर्वाधिक छक्के (19) लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. लीग में महज छठी पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. साथ ही किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है.
यॉर्कशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 172/5 रन बनाए थे. वेस्टर्न स्टॉर्म ने मंधाना की पारी की बदौलत 19.2 ओवरों में 174/3 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया.
स्मृति मंधाना का धमाका, T-20 में सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी की
मंधाना ने KSL-2018 में अब तक 6 पारियों में सर्वाधिक 338 रन बनाए हैं, जो महिला क्रिकेट सुपर लीग के किसी एक सीजन का रिकॉर्ड है. इससे पहले तक यह रिकॉर्ड वेस्टर्न स्टॉर्म की ही स्टेफनी टेलर के नाम था, जिन्होंने 2016 में 289 रन बनाए थे.
वुमन क्रिकेट सुपर लीग: तीन सीजन में सर्वाधिक रन
2016: स्टेफनी टेलर (वेस्टर्न स्टॉर्म ) - 289 रन
2017: रेचल प्रीस्ट (वेस्टर्न स्टॉर्म ) -261 रन
2018: स्मृति मंधाना (वेस्टर्न स्टॉर्म )- 338* रन
मंधानाः KSL-2018 की पारियां-
48 रन (20 गेंदों में)
37 रन (21 गेंदों में)
52* रन (19 गेंदों में )
43* रन (26 गेंदों में )
102 रन (61 गेंदों में)
56 रन (36 गेंदों में)
STATS 📊
Highest run scorer KSL 2018: Mandhana
Highest individual score KSL 2018: Mandhana
Highest batting average KSL 2018: Mandhana
Fastest strike rate KSL 2018: Mandhana
Most sixes KSL 2018: Mandhana
Most sixes KSL history: Mandhana#StormTroopers @BCCIWomen pic.twitter.com/jWxCTItiRR
— Western Storm (@WesternStormKSL) August 5, 2018
मंधाना का धमाका, T-20 में शतक जमाकर मिताली राज की बराबरी की
KSL-2018 सबसे आगे मंधाना
इसके साथ ही मंधाना के प्रदर्शन के आगे लीग की कोई भी बल्लेबाज ठहर नहीं पा रही हैं. वह लीग में 300 से ज्यादा रन बना चुकी हैं. यॉर्कशायर की लॉरेन विनफील्ड 181 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. लीग में लंकाशायर थंडर की ओर से खल रहीं उनकी साथी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने अब तक 2 पारियों में 34 रन बनाए हैं.
सबसे ज्यादा रन- 338 : मंधाना
सबसे ज्यादा छक्के- 19: मंधाना (लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा)
बेस्ट एवरेज- 84.50 : मंधाना
बेस्ट स्ट्राइक रेट -183.69 : मंधाना
बेस्ट स्कोर- 102 रन : मंधाना
मंधाना ने KSL में पिछले महीने डेब्यू किया था. इस महिला क्रिकेट सुपर लीग का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा 2016 से हर साल किया जाता है.