scorecardresearch
 

स्मृति मंधाना का इंग्लैंड में धमाका, पर बड़े रिकॉर्ड से चूकीं

स्मृति मंधाना इंग्लैंड के वुमंस क्रिकेट सुपर लीग टी-20 टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर हैं.

Advertisement
X
 स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना

Advertisement

भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी-20 मुकाबले के दौरान इंग्लैंड में धमाकेदार पारी खेली है. चार दिन पहले ही अपना 22वां जन्मदिन मनाने वाली मंधाना ने इंग्लैंड की वुमंस क्रिकेट सुपर लीग (Kia Super League- KSL) में पदार्पण करते हुए 20 गेंदों में 48 रन बना डाले.

रविवार को टाउंटन के 'द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड' में वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से उतरीं मंधानी ने अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाए. हालांकि किस्मत उनके साथ नहीं थी, वरना KSL के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक उनके नाम होता. इस लीग में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड 22 गेंदों का है.

मंधाना की इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने यॉर्कशायर डायमंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. स्मृति मंधाना और रेचल प्रीस्ट ने पारी की शुरुआत की थी. लेकिन पहली ही गेंद पर प्रीस्ट ने अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद मंधाना ने हिदर नाइट (97 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़ टीम को संभाला. वेस्टर्न स्टॉर्म ने 163 रनों का लक्ष्य 27 गेंद बाकी रहते ही तीन विकेट खो कर (166/3) हासिल कर लिया.

Advertisement

महिला क्रिकेट लीग (KSL) का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) करता है. स्मृति मंधाना इस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर हैं. हरमनप्रीत कौर पिछले साल कंधे की चोट की वजह से इस सुपर लीग टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थीं. हरमनप्रीत को सरे स्टार्स फ्रेंचाइजी ने साइन किया था.

Advertisement
Advertisement