India vs Sri Lanka Guwahati Match: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जो शुरुआती दो मैचों के बाद इस समय 1-1 की बराबरी पर है. अब तीसरा और निर्णायक मैच शनिवार (7 जनवरी) को खेला जाएगा. मगर इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.
इस सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसी स्टेडियम में पिछला मैच 2 अक्टूबर 2022 को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था.
सांप और पावर कट से निपटने की तैयारी
इस मैच में कई तरह की समस्याएं सामने आई थीं. सबसे पहले तो चलते मैच के बीच में ही एक सांप मैदान के अंदर घुस आया था. इसकी वजह से खेल को करीब 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा था. इसी मैच में थोड़ी देर के लिए लाइट भी चली गई थी. इस पावर कट के कारण भी मैच बाधित हुआ था.
मगर अब एसीए ने साफ कर दिया है कि इस बार ऐसी कोई समस्या नहीं आएगी. उन्होंने कहा है कि सभी फ्लड लाइटों में एलईडी बल्ब लगा दिए हैं. साथ ही पूरी तरह से रिपेयर भी किया है. वहीं सांप को लेकर एक NGO की मदद ली जाएगी. यह टीम मैच के दौरान मौजूद रहेगी. साथ ही मैदान के आसपास केमिकल का भी छिड़काव किया गया है.
Snake 🐍 in the House #INDvsSA pic.twitter.com/CllrcwSfcJ
— Ashwani JP Singh (@ashwanijpsingh) October 2, 2022
स्टेडियम में सांप की एंट्री को रोकने सख्त तैयारी
असम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरंग गोगोई ने सांप के मामले में कहा, 'सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि हमने पूरे स्टेडियम में ही सांप की एंट्री को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया है. स्टैंड में भी यह व्यवस्था की गई है.' उन्होंने यह भी बताया है कि स्टैंड समेत पूरे स्टेडियम में केमिकल का भी छिड़काव किया गया है, ताकी सांपों को दूर रखा जा सके.
मैच के टिकट्स को लेकर भी दिया अपडेट
अध्यक्ष गोगोई ने कहा है कि 20 हजार टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं. अब तक 10 हजार टिकट बिक चुके हैं. जैसे-जैसे मैच करीब आ रहा है, टिकट्स के तेजी से बिकने की पूरी उम्मीद है. बाकी 10 हजार टिकट डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन को भेजे गए हैं. इनमें से 7-8 हजार टिकट बिकने की उम्मीद है. करीब 8 हजार टिकट बतौर पास पूर्व खिलाड़ियों, गेस्ट और बाकी अधिकारियों को दिए गए हैं.