क्रिकेट में रिकॉर्ड बनना और टूटना तो आम बात है, आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनते हैं और पुराने ध्वस्त हो जाते हैं. लेकिन कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें रिकॉर्ड्स का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा. गेल के नाम पर टी-20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट मिलाकर एक बहुत ही अनोखा रिकॉर्ड है. गेल धरती के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम टी-20 में सेंचुरी, वनडे में डबल सेंचुरी और टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी दर्ज है.
एक नजर गेल के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स पर-
1- सबसे तेज वनडे डबल सेंचुरी
वर्ल्ड कप में मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ गेल ने महज 138 गेंदों पर डबल सेंचुरी ठोक डाली थी. यह वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दोहरा शतक था.
2- वर्ल्ड कप का सर्वाधिक स्कोर
जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाकर उन्होंने गैरी कर्स्टन के नाबाद 188 रन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 1996 में UAE के खिलाफ बना था. वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी जड़ने वाले गेल एकमात्र बल्लेबाज हैं.
3- किसी भी विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी
मार्लोन सैमुअल्स के साथ बनाए 372 रनों की पार्टनरशिप ने राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की 318 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछा छोड़ा, जो 1999 में श्रीलंका के खिलाफ बना था.
4- टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर
आईपीएल 2013 में पुणे सहारा वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से नाबाद 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. यह टी-20 इंटरनेशनल समेत लीग फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी है.
5- टी-20 का सबसे तेज सैंकड़ा
इसी पारी में उन्होंने गजब की रफ्तार दिखाई और उन्हें सेंचुरी तक पहुंचने में सिर्फ 30 गेंद लगी.
6- टी-20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के
175 रनों की इस शानदार और जानदार पारी में उन्होंने 17 छक्के मारे, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
7- वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के
जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की पारी में उन्होंने 16 बार गेंद डायरेक्ट बाउंड्री के पार भेजी. इसके साथ ही वनडे में सर्वाधिक 16 छक्के मारने वाले रोहित शर्मा और ए बी डीविलियर्स के बराबर आ खड़े हुए.
8- वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा सेंचुरी
उन्होंने वनडे इतिहास में अब तक 22 सेंचुरी जड़ी है और दूसरे पायदान पर ब्रायन लारा मौजूद हैं, जिन्होंने करियर में 19 वनडे सेंचुरी लगाई थी.
9- टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड
क्रिस गेल के नाम टेस्ट मैच में दो ट्रिपल सेंचुरी दर्ज हैं. ऐसा करने वाले वो वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी हैं, उनके अलावा यह कारनामा सिर्फ ब्रायन लारा ने किया है.
10- टी20 इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी
पहले वर्ल्ड टी-20 कप के पहले ही मैच में क्रिस गेल ने जोहानसबर्ग के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 117 रनों की पहली शतकीय पारी खेली थी.