scorecardresearch
 

भारत-पाक फाइनलः जबर्दस्त ट्वीट हो रहा है राजनाथ सिंह का डायलॉग

आज लंदन में भारत और पाक के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में राजनाथ का ये डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. 'ना आटा चाही,ना डाटा चाही, हमनी के पाकिस्तान में सन्नाटा चाही'.

Advertisement
X
महामुकाबला
महामुकाबला

Advertisement

लखनऊ में भोजपुरी के एक कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर भोजपुरी बोलने वालों से पाकिस्तान के बारे में पूछेंगे तो वे कहेंगे कि 'ना आटा चाही,ना डाटा चाही, हमनी के पाकिस्तान में सन्नाटा चाही'. आज लंदन में भारत और पाक के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में राजनाथ का ये डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को निशाना बनाने के लिए क्रिकेट फैंस ने राजनाथ का ये बयान बार-बार ट्वीट किया. इसके अलावा चूंकि आज फादर्स डे भी है तो तमाम फैंस ने इसे लेकर भी पाक टीम का मजाक उड़ाया और आज उसकी हार की भविष्यवाणी की.

Advertisement
Advertisement