scorecardresearch
 

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल खान की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर

फिटनेस को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चिंताएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब तेज गेंदबाज सोहेल खान को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता चला है.

Advertisement
X
सोहेल खान
सोहेल खान

फिटनेस को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चिंताएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब तेज गेंदबाज सोहेल खान को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता चला है.

Advertisement

मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मेडिकल पैनल आगे के टेस्ट कराएगा लेकिन फिलहाल लगता है कि सोहेल की पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर है.

रशीद ने कहा, 'यह उसके लिए अच्छी स्थिति नहीं है.' वर्ल्ड कप में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले सोहेल को इसके बाद पीठ की तकलीफ के कारण बांग्लादेश दौरे की टीम में शामिल नहीं किया गया था. सोहेल तब से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेले हैं.

पीसीबी के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मेडिकल पैनल की सलाह नहीं मानने पर राष्ट्रीय चयनकर्ता इस तेज गेंदबाज से नाखुश हैं. सूत्र ने बताया कि मना किए जाने के बावजूद सोहेल ने एक क्लब मैच खेला जिससे उसकी पीठ की तकलीफ और बढ़ गई.

पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि अनफिट खिलाड़ी वहाब रियाज, हैरिस सोहेल और सोहेब मकसूद अब फिट हो रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैच की सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement