पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शाहरयार खान ने खुलासा किया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से साथ दोबारा नहीं खेलना चाहते.
शहरयार खान के कहा, 'कुछ पूर्व क्रिकेटर इस बात पर जोर दे रहे हैं कि आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कराई जाए लेकिन राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ी उसके साथ नहीं खेलना चाहते.'
शहरयार ने इस बात को गलत बताया कि पीसीबी चाहता है कि आमिर की राष्ट्रीय टीम में जल्दी वापसी हो जाए. उन्होंने कहा कि अभी इस बारे कोई फैसला नहीं किया गया है. फिलहाल हम आईसीसी के नियमों का पालन कर रहे हैं जिसके तहत क्रिकेटर के प्रतिबंध की समयसीमा समाप्त होने से पहले उसको घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि अभी यह देखना है कि क्या आईसीसी आमिर का 2015 में समाप्त हो रहे प्रतिबंध की सीमा से पहले उसको घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति देता भी है या नहीं.
इनपुट भाषा से